Yuzvendra Chahal ने टी20 क्रिकेट में हासिल की ये खास उपलब्धि
Yuzvendra Chahal ने टी20 क्रिकेट में हासिल की ये खास उपलब्धि

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया। जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 180 रनों का टारगेट दिया। तो वहीं इस स्कोर को विपक्षी टीम नहीं बना पाई और 131 रनों पर ढेर हो गई।

इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल की। इस जीत में भारतीय गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। जहां Yuzvendra Chahal ने इस मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है इस बारे में…

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal ने टी20 क्रिकेट में हासिल की ये खास उपलब्धि
Yuzvendra Chahal ने टी20 क्रिकेट में हासिल की ये खास उपलब्धि

दरअसल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से मात दे दी है। बता दें भारत की इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में ये पहली जीत है। जीत के बाद भारत ने सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि अभी सीरीज में साउथ अफ्रीका 2-1 से आगे है। लेकिन इस तीसरे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज विपक्षी टीम पर काफी हावी नजर आए। जहां टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ते हुए आगे निकल गए है।

अश्विन को पछाड़कर युजवेंद्र चहल आगे निकले

अश्विन को पछाड़कर Yuzvendra Chahal आगे निकले
अश्विन को पछाड़कर Yuzvendra Chahal आगे निकले

बता दें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में चहल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन सकते हैं। वहीं चहल अब तक 244 टी20 मैचों में 275 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस तीसरे टी-20 मैच में विपक्षी टीम के तीन विकेट चटकाए और एक खास उपलब्धि हासिल की है।

बता दें अश्विन के नाम 282 टी20 मैचों में 276 विकेट हैं। वहीं चहल साउथ के खिलाफ तीसरे मैच में 2 विकेट लेते ही अश्विन (R Ashwin) को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है। वहीं चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए 56 टी20I मैचों में 69 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा  IPL में उनके नाम 131 मैचों में 166 विकेट दर्ज हैं, जबकि हरियाणा की तरफ से घरेलू टी20 क्रिकेट में उन्होंने कुल 40 विकेट लिए हैं।