भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 180 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विस्फोटकीय अंदाज में अर्धशतक ड़ा और विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर हावी हुए।
लेकिन इस मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसमें साउथ अफ्रीका के गेंदबाज की घातक बाउंसर Ruturaj Gaikwad के मुंह पर जा गिरी, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर तेजी सा वायरल हो रहा है।
Ruturaj Gaikwad के मुंह पर इस गेंदबाज ने मारी खतरनाक बाउंसर

दरअसल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 180 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक जड़ा और मेहमान टीम के हर गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई। इस बीच गायकवाड़ एनरिक नॉर्खिया पर भी जमकर बरसे लेकिन इस बीच साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने ऋतुराज को खड़े-खड़े तारे दिखा दिए।
बता दें ये घटना भारतीय पावरप्ले के 5वें ओवर की है। जहां Ruturaj Gaikwad ने नॉर्खिया की पहली गेंदों पर दो चौके लगा चुके थे। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज काफी आग बाबुला नजर आया, और अपनी घातक बाउंसर डालते हुए उन्होंने ऋतु को चकमा दे दिया। उनकी तेज रफ्तार वाली गेंद को देखकर ऋतुराज रिएक्ट नहीं कर सके। ये गेंद पहले उनके चेहरे पर पड़ी, गनिमत ये हुई की उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन इतने तेज रफ्तार गेंद को देखते हुए ऋतु जमीन पर जा गिरे। हालांकि इस घटना से गायकवाड़ को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा।
What a ball #AnrichNortje #RuturajGaikwad pic.twitter.com/82Zdd3WCyx
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) June 14, 2022
Ruturaj Gaikwad ने की विस्फोटकीय वापसी

बता दें टीम इंडिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के सलामी बल्लेबाज बेहद ही कमाल की फॉर्म में नजर आए। इस मैच में दोनों सलामी बल्लेबाज किलर पारी खेलते हुए नजर आ रहे है। वहीं इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में Ruturaj Gaikwad का बल्ला खामोश रहा, लेकिन इस तीसरे मैच में ऋतु ने अर्धशतक पारी खेलते हुए विस्फोटक कमबैक किया है। लेकिन 10वें ओवर में केशव महाराज की गेंद का शिकार बनते हुए ऋतुराज 57 रन बनाकर आउट हो गए।