IND vs SL: अक्षर और सूर्या ने खेली तूफानी पारी, लेकिन अर्श की गलती पड़ी भारी, भारत को 16 रनों से मिली करारी हार∼
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के दूसरा मुकाबला गुरूवार को खेला गया। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी हो गई है। श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 207 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलते हुए टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। हालांकि इस स्थिति में मिडल ओवर में अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आखिरी ओवर तक मुकाबला चलता रहा। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका टीम ने की शानदार बल्लेबाजी
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आई श्रीलंका टीम (IND vs SL) की शुरूआत बेहद शानदार रही। जिसके चलते टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बना डाले। इस तरह टीम इंडिया को जीतने के लिए 207 रनों की दरकार थी। इस दौरान श्रीलंकाई टीम के कप्तान दाशुन शनाका ने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। दाशुन के अलावा चरिथ असलंका ने 17 गेंदों पर 52 रनों का अहम योगदान दिया।
वहीं, भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने पहला विकेट चटकाए, जबकि अक्षर ने दो विकेट हासिल किए। इस नाजुक स्थिति में टीम इंडिया की ओर से उमरान मलिक ने तीन विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 48 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी टीम के लिए मंहगे साबित हुए। अर्श ने जहां 2 ओवरों में 37 रन लुटाए। मावी ने 53 रन देकर विपक्षी टीम की बढ़त बनाई। इतना ही नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह ने तीन नो बॉल डालते हुए 19 रन लूटा दिए। उनकी यहीं गलती टीम इंडिया की हार का कारण बनी।
भारत को श्रीलंका से मिली 16 रनों से हार
गौरतलब है कि जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी भारतीय टीम (IND vs SL) की शुरूआत बेहद धीमी रही। बतौर ओपनर क्रीज पर आए ईशान किशन (5) और शुभमन गिल (5) फ्लॉप रहे। जबकि इंटरनेशनल टी20 में डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी भी महज 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।वहीं, भारतीय टीम (Team India) के कप्तान हार्दिक पांड्या भी कुछ खास नहीं कर सके। वह 12 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उनकी इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकमार यादव ने अहम पारी खेली। उन्होंने 36 गेंदों पर 51 रन जोड़े। जबकि अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए रन 65 बनाए। जबकि शिवम मावी ने 15 गेंदों पर 26 रन बन सके। लिहाजा, इन खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी खास पारी नहीं खेल पाया। इस तरह पूरी टीम इंडिया 190 रनों पर ही सिमट गई और 16 रनों की कमी के कारण हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़िये : 6,6,6,4,4,4… मोहम्मद कैफ के भाई ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, 30 चौके लगाकर जड़ा दोहरा शतक