IND vs WI: जुलाई 2022 में इंडियन टीम को वेस्टइंडीज़ का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम को तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने है. BCCI ने हाल ही में IND vs WI सीरीज के लिए इंडिया की वनडे टीम की घोषणा कर दी है. चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. अभी के लिए सिर्फ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गयी है टी20 सीरीज के लिए घोषणा बाकी है.
इस सीरीज में लगभग 6 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौपीं गयी है. इसके साथ ही रविन्द्र जडेजा को उपकप्तानी दी गयी है. शिखर धवन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन, वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे. लेकिन कुछ खिलाडी ऐसे भी है जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में हिस्सा नहीं दिया गया. तो चलिए जानते है ऐसे पांच खिलाडियों के बारे में:
IND vs WI टूर पर वनडे सीरीज के लिए नज़रंदाज़ किये गये ये पांच खिलाडी
1. पृथ्वी शॉ
बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने शिखर धवन वो टीम में जगह दी है लेकिन एक युवा सलामी बल्लेबाज़ को नज़रअंदाज किया है. आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे पृथ्वी शॉ को एक भी मौका नहीं दिया है. शॉ लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे है और टीम में जगह बनाने में असफल साबित हुए है.
आईपीएल में शॉ ने 10 मैचों में 283 रन बनाये थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 152.97 रहा था. इसके बाद घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्राफी के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. शॉ की तुलना सहवाग से काफी की जाती रही है. ऐसे में युवा बल्लेबाज़ की काफी नज़रअंदाजी की जा रही है और शॉ का टीम में कमबैक काफी मुश्किल नजर आता है.
2. वाशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है वाशिंगटन सुंदर. पिछले काफी समय से सुंदर टीम से बाहर चल रहे है. उन्होंने आखरी टी20 इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी वो काफी महीनों से बाहर चल रहे है. सुंदर अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते है.
आईपीएल 2022 में इन्ज़री के चलते वो बाहर हो गये थे और तभी से वो क्रिकेट से दूर है. फिट होने के बाद भी उन्हें चयनकर्ता नज़रअंदाज़ कर रहे है. लिमिटिड ओवर में अच्छे प्रदर्शन एक बावजूद उन्हें IND vs WI के टी20 दौरे में उन्हें टीम में नहीं चुना गया है.
3. क्रुणाल पांड्या
हार्दिक पंड्या की आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम में वापसी कर चुके है लेकिन उनके बड़े भाई एक अच्छे आल राउंडर है. क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंटन्स के लिए ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. क्रुणाल गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाज़ी भी कर सकते है. उन्होंने आईपीएल में 183 रन के साथ-साथ 10 विकेट भी अपने नाम किये है.
वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के खिलाफ एक आल राउंडर के तौर पर उन्हें टीम में जगह दी जा सकती थी लेकिन पृथ्वी शॉ की ही तरफ क्रुणाल पांड्या को भी काफी नज़र अंदाज़ किया जा रहा है. अभी तक क्रुणाल पांड्या इंडियन टीम के लिए 5 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेल चुके है. ऐसे में उनको सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
4. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक है. टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन करने वाले शमी काफी समय में टी20 फॉर्मेट में टीम से बाहर चल रहे है. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ (IND vs WI) अनुभवी गेंदबाज़ के तौर पर शमी को चुनना चाहिए था. सीरीज में भुवनेश्वर और बुमराह को आराम दिया गया है तो शमी की जगह बन सकती थी लेकिन उनकी जगह युवा खिलाडियों को प्राथमिकता दी गयी.
हाल ही में शमी ने आईपीएल 2022 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटन्स के लिए उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किये है. वो गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज़ थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया.
5. नवदीप सैनी
इस लिस्ट में आखरी नाम आता है नवदीप सैनी का. नवदीप आखिरी बार टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के लिए खेले थे. इसके बाद वो राजस्थान रॉयल के लिए आईपीएल 2022 में खेलते नज़र आये थे. इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए नवदीप टीम में वापसी नहीं कर पा रहे है. वेस्टइंडीज़ सीरीज (IND vs WI) में सीनियर खिलाडियों की ना-मौजूदगी में उनको टीम में जगह दी जा सकती है.