India vs New Zealand: T20 वर्ल्डकप 2022 के बाद टीम इंडिया (Team India) अब 3 मैचों की T20 और वनडे सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंची हुई हैं। जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगवुाई में भारतीय टीम 3 टी – 20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी। वहीं, इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी2- सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 18 नंवबर को खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया। ऐसे में इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानि की 20 नंवबर को होना तय हुआ है। हालांकि इस अहम मुकाबले से पहली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पर दिखाई दिए।
Team India दूसरे मुकाबले के लुए माउंट मॉन्गनुई हुई रवाना

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला रद्द होने के बाद दूसरा रविवार को खेला जाना है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस मैच के लिए माउंट मॉन्गनुई जाने के लिए रवाना हुए। इस दौरान सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पर खेल से अलग मस्ती भरे मूड में नजर आए। जहां श्रेयस अय्यर बेहद ही स्टाइलिश दिखाई दिए। वहीं, टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी सभी खिलाड़ियों के साथ नजर आए।
हार्दिक पांड्या ईशान किशन और शुभमन गिल के साथ आए नजर



बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन एयरपोर्ट पर अलग अंदाज में नजर आए। इस दौरान वह अपने साथ खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। तो वहीं उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें वह बेहद ही सिंपल और शांत लग रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम के T20 सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन और शुभमन गिल के साथ बात करते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी खड़े हुए थे।
हार्दिक पांड्या को मिली T20 सीरीज की कप्तानी

वहीं भुवनेश्वर कुमार सब से अलग बैठकर मोबाइल फोन में व्यस्त दिखे। वह अक्सर ही शांत दिखाई देते है। हालांकि गेंदबाजी में वह घातक रूप में सामने वाले बल्लेबाज पर प्रहार कर रहे होते है। बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैड से मिली हार के बाद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को हटा कर हार्दिक पांड्या को दी गई है। टुर्नामेंट के सेमीफाइल में हारकर बाहर हो जाने के बाद से ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग उठने लगी थी।
यह भी पढ़िये :