क्रिकेट को इंडिया में खेल नै एक धर्म की तरह माना जाता है. इंडिया में क्रिकेट की इतनी ज्यादा लोकप्रियता की वजह से क्रिकेट खिलाडियों (Indian Cricketer) को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. किसी भी अन्य खेल की तुलना में क्रिकेट खिलाडियों को एक अलग ही लेवल पर फैन्स का प्यार मिलता है. कुछ खिलाडियों के लिए तो क्रिकेट खेल से ज्यादा एक यूथ आइकॉन बनने की वजह है.
एक बार किसी खिलाडियों को इंडियन क्रिकेट टीम में जगह मिल गयी तो अपने प्रदर्शन के दम पर जगह पक्की करने के बाद वो रातों रात लोकप्रियता की सीढ़ी चढ़ जाता है. आज के समय में सोशल मीडिया के जरिये फैन अपने खिलाडी को और भी बेहतर तरीके से जान जाता है. ऐसे में उनका अपने पसंदीदा क्रिकेटर से प्यार करना कोई गलत नहीं कहा जा सकता है. आज हम बात करने वाले है कुछ ऐसे ही इंडियन क्रिकेटर्स के बारे में जो अपने फैन के ही प्यार में पड़ गये और फैन से ही शादी कर ली. चलिए लिस्ट पर डालते है एक नज़र:
1. रोहित शर्मा
इंडियन टीम के नए कप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. रोहित तीन बार ODIs में दोहरा शतक भी लगाया गया है. मुंबई इंडियन्स को पांच बार आईपीएल की ट्राफी भी जीतवा चुके है और इस से साफ़ हो जाता है रोहित शर्मा की लोकप्रियता इंडिया में काफी ज्यादा है.
हम बता दें रोहित की बीवी ऋतिका से उनकी शादी लव मैरिज है. ऋतिका रोहित शर्मा की मैनेजर थी और साथ ही उनकी सबसे बड़ी फैन भी थी. प्रोफेशनल रिश्ता होने के कुछ समय बाद वो एक दूसरे के नजदीक आ गये और दोनों के बीच प्यार का रिश्ता बन गया. रोहित और ऋतिका ने साल 2015 में शादी की थी और दोनों काफी खुश है. ऋतिका इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनों ही जगह काफी बार रोहित का उत्साह बढाती हुई नज़र आती है.
2. मंसूर अली खान पटौदी
इंडियन टीम के सबसे कम उम्र के कप्तानों में से एक मंसूर अली खान पटौदी को, नवाब पटौदी के नाम से भी जाना जाता है. इस लिस्ट में पटौदी भी अपनी जगह बनाते है क्योकि उन्होंने अपनी सबसे बड़ी फैन शर्मीला टैगोर से ही शादी कर ली थी. शर्मीला एक काफी प्रतिष्टित बॉलीवुड अभिनेत्री है. शर्मिया और पटौदी ने साल 1969 में शादी की थी. शादी से पहले ही शर्मीला इंडियन टीम के मैच देखने आती थी और वही पर दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद बॉलीवुड और क्रिकेटरों के और भी रिश्ते देखने को मिले लेकिन यह काफी शुरुआती रिश्तों में से एक था. पटौदी और शर्मीला के बेटे सैफ अली खान आज के समय में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टारों में से एक है.
3. सचिन तेंदुलकर
इंडियन क्रिकेट ही नहीं पूरी दुनिया के लिए क्रिकेट के भगवान के तौर पर जाने जाते है. क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन में शायद ही कोई रिकॉर्ड होगा जिसको तोडा या बराबरी नहीं की होगी. सचिन की शादी की बात करे तो वो भी अपने फैन से प्यार करने से रोक नहीं पाए. सचिन रमेश तेंदुलकर ने अंजलि से शादी की है. अंजलि सचिन से 6 साल बड़ी है लेकिन जब प्यार होता है तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है. दुनिया के पहले बल्लेबाज़ जिन्होंने 100 शतक लगाने वाले सचिन की पत्नी पेशे से डॉक्टर है.
4. महेंद्र सिंह धोनी
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी को पुरे देश में काफी लोकप्रिय है. एमएस धोनी झारखण्ड से आते है और कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया का एक अभिन्न अंग है जो रिटायर होने के बाद भी टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए दिखाई देते है. धोनी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है. धोनी लाइमलाइट से काफी समय दूरी बनाये रखते है लेकिन साक्षी धोनी ने महेंद्र सिंह धोनी के दिल में अपनी जगह काफी जल्द जगह बना ली है. साल 2010 में धोनी और साक्षी ने साल 2010 में शादी रचा ली थी. साक्षी धोनी की बड़ी फैन थी जिसने अपने पसंदीदा क्रिकेटर से शादी की है. धोनी और साक्षी की एक बेटी भी है जिसका नाम जीवा धोनी है.
और पढ़े:
क्रिकेट जगत के वो पांच सितारे जिनकी विदाई के समय हर किसी की आंख में थे आंसू
ट्विटर पर जब वायरल हो गयी खिलाडियों के बीच की बातचीत, एक ने तो कर दिया था प्रपोज़