कभी थी गहरी दोस्ती लेकिन अब आ गयी दोस्ती में दरार, कभी कोच तो कभी बीवी रही विवाद की वजह

क्रिकेट (Cricket) के मैदान में एक ही टीम नहीं अलग अलग टीमों के खिलाडियों के बीच भी काफी गहरी दोस्ती देखने को मिल जाती है. लेकिन कहते है ना खेल खेल में लड़ाई तक हो जाती है. ऐसे ही कुछ विवाद आज भी इंडियन क्रिकेट (Indian Cricket Team) में देखने को मिल जाते है. कभी विवाद मैदान पर होता है कभी क्रिकेटरों की पर्सनल जिन्दगी में. इंडियन क्रिकेट टीम में भी आपको कई ऐसे विवाद देखने को मिल जाते है जिसके बाद पता चलता है की कोई विवाद कब बड़ा बन जाये पता नहीं चलता है. आज हम बात करेंगे भारतीय टीम के खिलाडयों के बीच पनपे विवादों की.

Cricket के मैदान पर गरमाए दोस्तों के बीच ये विवाद

1. वीरेंदर सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी

कभी थी गहरी दोस्ती लेकिन अब आ गयी दोस्ती में दरार, कभी कोच तो कभी बीवी रही विवाद की वजह

भारतीय क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी दोनों अपने अपने समय के दिग्गज खिलाडी कहे जा सकते है. एक खिलाडी टीम को शानदार शुरुआत दिलवाता था और एक टीम का बेहतरीन फिनिशर है. दोनों के बीच में विवाद तब हुआ जब धोनी के कप्तान बनने के बाद सहवाग काफी लम्बे समय तक उपकप्तान बने रहे.

दोनों के बीच मतभेद मैदान पर साफ़ तौर पर देखा गया है. दोनों खिलाडियों ने टीम को शानदार स्तर पर कामयाबी दिलवाई लेकिन कप्तानी के मुद्दे और फ़ील्डिंग को लेकर दोनों के बीच कड़ा विवाद हुआ था. आज भी दोनों खिलाडी एक दूसरे से बात करते हुए कभी नज़र नहीं आते है और उम्मीद है की आने वाले समय में उनके बीच की दरार भी नहीं भर पायेगी.

2. विराट कोहली और गौतम गंभीर

कभी थी गहरी दोस्ती लेकिन अब आ गयी दोस्ती में दरार, कभी कोच तो कभी बीवी रही विवाद की वजह

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मौजूदा समय के सबसे शानदार खिलाडी रन मशीन विराट कोहली और टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर दोनों का स्वभाव काफी आक्रमक है. दोनों ही खिलाडी मैच में जीत के समय काफी उत्साहित हो जाते है. गंभीर और कोहली दोनों ही खिलाडी दिल्ली से आते है.

दोनों खिलाडियों के बीच दिल्ली के लिए खेलते हुए काफी दोस्ती देखि गयी है लेकिन आईपीएल में अपनी टीमों के लिए खेलते हुए दोनों खिलाडियों के बीच काफी गहमा गहमी देखने को मिली है. साल 2013 में खेले गये आईपीएल के मैच में गंभीर और कोहली के बीच लड़ाई देखने को मिली थी और इस लड़ाई का प्रभाव आज भी देखने को मिलता है.

3. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली

कभी थी गहरी दोस्ती लेकिन अब आ गयी दोस्ती में दरार, कभी कोच तो कभी बीवी रही विवाद की वजह

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में एक साथ अपनी एंट्री करने वाले राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की दोस्ती काफी अच्छी थी. टीम को दोनों खिलाडियों ने कई मौको पर जीत दिलवाने में मदद की है. आज की बात करे तो गांगुली इंडियन क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन है जबकि द्रविड़ टीम इंडिया के कोच है.

दोनों ही खिलाडी टीम इंडिया के फैब 5 में अपनी जगह बनाते है लेकिन साल 2005 के बाद से ही दोनों में थोडा मतभेद नजर आता है. उस साल ग्रेग चैपल टीम इंडिया के कोच थे और उनका टीम इंडिया पर जो असर हुआ वो किसी से छुपा नहीं है. ग्रेग चैपल ने सौरव गांगुली को टीम की कप्तानी से हटवाकर राहुल द्रविड़ को कप्तान बनवा दिया. जिसके बाद इन दोनों दिग्गजों के बीच विवाद हो गया.

4. दिनेश कार्तिक और मुरली विजय

कभी थी गहरी दोस्ती लेकिन अब आ गयी दोस्ती में दरार, कभी कोच तो कभी बीवी रही विवाद की वजह

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) के दो युवा खिलाडी दिनेश कार्तिक और मुरली विजय दोनों ही खिलाडी तमिलनाडु की टीम में साथ खेलते हुए नज़र आते थे. दोनों ने तमिलनाडु के लिए काफी क्रिकेट खेली है और दोनों में गहरी दोस्ती भी थी. लेकिन जितनी गहरी दोस्ती उतना ही गहरा इनमें अब मतभेद हुआ है.

दिनेश कार्तिक और मुरली विजय में विवाद तब हुआ जब कार्तिक को पता चला की उनकी पत्नी निकिता का अफेयर उनके ही साथी खिलाडी मुरली कार्तिक के साथ चल रहा है. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और मुरली विजय से भी उनकी दोस्ती टूट गयी. इनके बीच की दीवार शायद ही कभी भर पाए.

5. विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर

Cricket

इंडियन क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक क्रिकेट खेला है. अपने शानदार क्रिकेट करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाये है. 50 ओवर क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले वो पहले क्रिकेटर थे. आज भी सचिन को हर खिलाडी अपने आदर्श की तरह ही देखता है. लेकिन विनोद कांबली उनके बचपन के साथी से उनकी ऐसी अनबन हुई की कोई सोच भी नहीं सकता.

बचपन के दोस्त विनोद कांबली एक काफी प्रतिभावान खिलाडी थे लेकिन वो ज्यादा समय तक टीम में अपनी जगह बनाये नहीं रख सके. विनोद कांबली ने टीम में जगह ना मिलने पर सचिन पर इल्जाम लगाया की वो उनकी मदद कर सकते है लेकिन की नहीं. साथ ही सचिन की रिटायरमेंट स्पीच में अपना नाम न होने से भी कांबली काफी खफा दिखे.

यह भी पढ़िए:

चेन्नई सुपर किंग्स की छठी हार के बाद फैन्स कर रहे सोशल मीडिया पर चिन्ना थल्ला को याद

IPL 2022 लगातार हार रही KKR के खिलाडी का फूटा गुस्सा, एक शॉट में तोड़ी कुर्सी विडियो हुआ वायरल

छठी हार से साथ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की राह हो गयी और भी मुश्किल, बचा है सिर्फ एक रास्ता

"