Ipl 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे ये तीन खिलाडी जल्द दे सकते है इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा से ही युवाओं के लिए इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने का सबसे बड़ा मंच साबित होता आया है. इंडियन टीम के भी युवा खिलाडी अपने आप को आईपीएल में साबित करके ही टीम ने जगह बनाने में सफल साबित हुए है. इस साल 15वें सीज़न भी कुछ युवा शानदार प्रदर्शन के चलते दुनिया भर का ध्यान आकर्षित कर रहे है. आज हम बात करेंगे ऐसे ही तीन युवा खिलाडियों की जो आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा नाम बना सकते है.

1. उमरान मालिक

Ipl 2022

सनराइजर्स हैदराबाद के फ़ास्ट बॉलर उमरान मालिक ने इस साल अपनी गति से सबसे ध्यान आकर्षित किया है. इस साल खेले गये कुल 7 मैचों में उमरान ने 21.40 एवरेज से 10 विकेट चटकाए है. पर्पल कैप की रेस में उमरान टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गये है. पिछले साल आईपीएल में उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उन्होंने अपनी लाइन लेंग्थ पर काफी काम किए और इस साल काफी तेज़ गति से हैदराबाद को जीत दिलवाते हुए नजर आ रहे है. उमरान मालिक अभी सिर्फ 22 साल के है तो उम्मीद है की वो आने वाले समय में इंडियन टीम के लिए  भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है.

2. महीष तीक्षणा

Ipl 2022

21 साल के महीष तीक्षणा को 2022 में मेगा ऑक्शन के तहत चेन्नई सुपर किंग्स नें 4 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. एशिया में स्पिनरों का बोलबाला रहता है. इस साल खेले गये 5 मैचों में महीष तीक्षणा ने 8 विकेट अपने नाम किये है. इस दौरान उनका एवरेज 19.38 तथा इकॉनमी 7.75 की रही है. युवा महीष तीक्षणा से पूरी उम्मीद है वो जल्द ही श्रीलंकाई टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हए नज़र आ सकते है.

1. डेवाल्ड ब्रेविस

Ipl 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे ये तीन खिलाडी जल्द दे सकते है इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक

इस साल आईपीएल में एबी विलियर्स नहीं खेल रहे है लेकिन बेबी एबी के नाम से साउथ अफ्रीका का यह 19 वर्षीय खिलाडी काफी चर्चा में है. डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खले रहे है. मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस को 3 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा गया है. आईपीएल में इसी ससाल डेब्यू करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने अभी तक खेले गये 6 मैचों में उन्होंने 20.67 के औसत से 124 रन बनाये है. इसके ख़ास बात है उनका स्ट्राइक रेट जो 155 का था. इसके अलावा हम बता दें की 18 साल की उम्र में अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये है.

यह भी पढ़िए:

चेन्नई सुपर किंग्स की छठी हार के बाद फैन्स कर रहे सोशल मीडिया पर चिन्ना थल्ला को याद

IPL 2022 लगातार हार रही KKR के खिलाडी का फूटा गुस्सा, एक शॉट में तोड़ी कुर्सी विडियो हुआ वायरल

छठी हार से साथ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की राह हो गयी और भी मुश्किल, बचा है सिर्फ एक रास्ता

"