इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का फाइनल 29 मई को खेला जायेगा जिसमें अब लगभग 10 दिन बचे है. सभी टीम्स प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है वही पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन टीम को बीचे टूर्नामेंट में छोड़ कर अपने देश वापस लौट गये है. केन दूसरी बार पिता बने है और इसी वजह से वो बायोबबल से बाहर निकले है. अब सवाल यही उठता है की टीम के लिए सबसे अहम् आखरी लीग मुकाबलें में कौन सा खिलाडी कप्तान केन की जगह ले सकता है. आज हम बात करेंगे उन तीन खिलाडियों के नाम की जो टीम ने नए कप्तान के तौर पर अपनी नयी पारी की शुरुआत कर सकते है.
IPL 2022 में सनराइजर्स के नए कप्तान बन सकते है ये खिलाडी
1. भुवेनश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवेनश्वर कुमार इस लिस्ट में सबसे पहली पसंद साबित होते है. भुवेनश्वर आईपीएल में कुल 140 से भी ज्यादा मैच खेल चुके है. आईपीएल में लम्बे समय तक जुड़े रहने के कारण वो कप्तान के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकते है. हम बता दे साल 2019 में केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में वो कप्तानी का जिम्मा उठा चुके है.
2. निकोलस पूरन
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन हाल ही में वेस्ट इंडीज टीम के नए कप्तान नियुक्त किये गये है. आईपीएल में वो इस साल मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ की भारी रकम के साथ हैदराबाद में शामिल किये गये है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार स्ट्राइक रेट से वो 301 रन बना चुके है जिसमें मैच विनिंग पारी भी शामिल है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी के लिए चुने जाने वाले निकोलस को भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान सौंप सकती है.
3. एडेन मारक्रम
केन विलियमसन के आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीम को बीच में छोड़ जाने के बाद टीम के नए कप्तान के तौर पर एडेन मारक्रम का नाम भी सामने आ सकता है. हम बता दें साल 2014 में एडेन साउथ अफ्रीका की टीम के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप के कप्तान थे. एडेन की कप्तानी में अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा साल 2018 में फाफ डू प्लेसिस की नामौजूदगी में मारक्रम साउथ अफ्रीका की कप्तानी भी कर चुके है तो वो भी SRH के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है.
और पढ़िए:
इन तीन क्रिकेट खिलाडियों के टीम से बाहर रहने की जगह बने विराट कोहली, कप्तानी में किया करियर खराब
IPL 2023 में इन खिलाड़ियों को फ्रेंचाईजी कर सकती है रिलीज, मौका देकर नहीं करेंगी गलती
आखरी मैच में जूनियर तेंदुलकर करेंगे अपना आईपीएल डेब्यू, कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात