इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) में अब बस कुछ हफ्तों का समय रहता है। जहां टीमों के बीच मैदान में हर दिन हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, तो वहीं फैंस भी इस ड्रामे का भरपूर मजे ले रहे है। इस सीजन में 10 टीमों के होने से रोमांचक दोगुना हो गया है, वहीं प्लेऑफ में जाने की रेस सबसे मजेदार नजर आ रही है।
इस सीजन अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके है जिसमें अभी टॉप पर इस साल की दोनों नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स नजर आ रही है। इन दोनों टीमों ने पुरानी और अनुभवी टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में पीछे छोड़ दिया है। तो वहीं IPL 2022 में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर हो गई है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते है उन टीमों के बारे में जो प्लेऑफ तक का सफर तय कर सकती है?
1.लखनऊ सुपर जायंट्स
IPL 2022 की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स काफी बेहतर अंदाज में आगे बढ़ रही है। जहां लखनऊ टीम की कप्तानी कमान केएल राहुल संभाल रहे है। वहीं टीम इस समय 11 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल कर 16 अंकों के साथ अंक तालिका पर सबसे पहले स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ टीम को आने वाले 1 मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी, ताकि उनकी जगह प्लेऑफ में पक्की हो जाए। अगर टीम अगले मुकाबले में जीत जाती है तो टीम के पास 18 अंक हो जाएंगे।