Team India

INDvsWI:  साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे से होगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने 26 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishaan Kishan) का नाम नहीं शामिल है।

ईशान किशन को Team India में नहीं मिला जगह

Ishan Kishan Showed In 2Nd T20I That He Belongs On The Big Stage | Cricket News - Times Of India

हाल ही में साउथ अफ्रीका(South Africa) दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद कप्तान केएल (KL Rahul) राहुल की कप्तानी पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे। उस सीरीज में केएल राहुल ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishaan Kishan) को एक भी मैच नहीं खिलाया था। वहीं, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज में Ishaan Kishan को टीम में जगह नहीं दी गई है।

Last Couple Of Years Has Been An Incredible Journey: Ishan Kishan

वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है। लेकिन Ishan Kishan को टीम में शामिल नहीं करना समझ से परे हैं। ऐसे में अब टीम चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं, वहीं, दूसरी तरफ सेलेक्टर्स ने फ्लॉप ऋषभ पंत को एक बार फिर से मौका दिया हैं। वहीं, ईशान किशन की विकेटकीपिंग स्किल पंत से बहुत ही बेहतर है।

रोहित के खास है ईशान

Ind Vs Eng, 1St T20I, 2020-21 - Rohit Sharma'S Advice To Suryakumar Yadav And Ishan Kishan - 'Enjoy The Moment'

दरअसल ईशान किशन (Ishan Kishan) को रोहित शर्मा के खास खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। ईशान किशन हमेशा से ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने कई बाह अपने दम पर मुंबई को कई मैच जिताए है। उनमें खास बात ये है कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

It Was A Tough Call To Leave Out Ishan Kishan: Rohit Sharma

Ishan Kishan गेंद को बहुत ही शानदार तरीके से हिट करते हैं। और अगर टीम के हारने के चांस दिख रहे होते है तो वह उन डेथ ओवर्स में भी बहुत खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हैं। अब ऐसे में ईशान किशन जैसे खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल नहीं करने पर लोग कई तरह की आलोचनाए कर रहे हैं।

मध्यक्रम की परेशानी कर सकते है खत्म

Is Ishan Kishan Playing Himself Out Of India'S T20 World Cup Squad?

हाल ही मे भारतीय मिडिल ऑर्डर साउथ अफ्रीका दौरे पर बहुत ही बुरी तरीके से फ्लॉप रहा था। सभी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने के लिए तरसते नजर आए। जिनमें श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव शामिल थे। ऐसे में माना जा रहा था कि Ishan Kishan नंबर चार या पांच पर उतर भारत के लिए ढेरों रन कूट सकते थे और भी मिडिल ऑर्डर की समस्या खत्म हो सकती थी, लेकिन लगता है सेलेक्टर्स ने ईशान किशन को ना चुनकर अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारी है।

Team India में रोहित की वापसी

If Rohit Sharma Was Made Vice-Captain, Why Can'T He Be Promoted To Captaincy: Ravi Shastri On Team India'S Next Test Skipper

बता दें भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी चोट से उबरते हुए वेस्टइंडीच के खिलाफ टीम में वापसी कर रहे है। दरअसल हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका दौरे से वह बाहर चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपने स्वास्थ पर ध्यान दिया और पूरी तरह से फिट होकर उन्होंने टीम में वापसी की है। इसके साथ ही वनडे सीरीज में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। दीपक हुड्डा, रवि विश्वनोई और कुलदीप यादव उन में शामिल है।

वनडे टीम में शामिल ये भारतीय स्टार

Ind Vs Wi: 3 Players Who Can Be Left Out Of The India Odi Squad Due To Poor Performance Against South Africa

बता दें टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इस बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान शामिल है।