Jasprit Bumrah ने एलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन
Jasprit Bumrah ने एलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच एजबेस्टन में पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने जहां अपनी पहली इनिंग में 416 रन बनाए हैं। वहीं मेजबान टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है और टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले विस्फोटकीय बल्लेबाजी से एक ओवर में 35 रन ठोके।

तो वहीं गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने तीसरे ओवर में ही एक विकेट लेकर एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। बता दें पहले Jasprit Bumrah ने बुमराह ने अपनी लहराती गेंद पर एलेक्स लीस क बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

Jasprit Bumrah ने एलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन

Jasprit Bumrah ने एलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन
Jasprit Bumrah ने एलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन

दरअसल इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, तो वहीं इंग्लैंड टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए भी उनका जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें इस मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 416 रन बना दिए हैं।

इसके साथ ही इंग्लैंड टीम की तरफ से जहां सलामी बल्लेबाजी करने एलेक्स लीस और जैक क्रॉली मैदान पर उतरे थे। तो वहीं इंग्लैंड के फैंस को सलामी जोड़ी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बता दें उनके आगे एलेक्स लीस ज्यादा देर अपना विकेट नहीं बचा सके और बुमराह ने बल्लेबाजी से कहर बरपाने के बाद गेंदबाजी से भी आग उगलती गेंद से लीस को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

ये घटना इंगिलश पारी के तीसरे ओवर की है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां बुमराह एक के बाद एक खतरनाक डिलीवरी फेंक रहे थे। बुमराह ने ओवर की आखिरी गेंद पर लीस को इनस्विंग डिलीवरी फेंकी। गेंद पिच पर पड़ने के बाद काफी तेजी से बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अंदर की तरफ आई।

Jasprit Bumrah ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रचा इतिहास

Jasprit Bumrah ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रचा इतिहास
Jasprit Bumrah ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आते ही कमाल का नजारा पेश किया। बता दें बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ा कर रख दी। बता दें इंग्लैंड के लिए 84वां ओवर लेकर आए ब्रॉड पर बुमराह ने अटैक करते हुए 35 रन ठोक डाले। ऐसा करके उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।