Jaydev Unadkat की 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह
Jaydev Unadkat की 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

Jaydev Unadkat की 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह ∼

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस श्रृंखला में मेजबान टीम  2-0 से आगे रही। वहीं, वनडे सीरीजी गंवाने के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गई है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम में बहुत बड़ा उलटफेर किया गया है। दरअसल, अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम में गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में शामिल शामिल किया गया है।

Jaydev Unadkat को टीम इंडिया में मिली जगह

Jaydev Unadkat की 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह
Jaydev Unadkat की 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

दरअसल टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में जगह दी है। बता दें कि इस गेंदबाज की 12 साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था। लिहाजा, जयदेव इस सुनहरे मौके को अपने हाथों से जाने नहीं देंगे और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

जयदेव उनादकट ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन

Jaydev Unadkat की 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह
Jaydev Unadkat की 12 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

बता दें कि 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपना पहला टेस्ट मैच 2010 में में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। इसके अलावा वह अब तक 7 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वहीं, विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के चलते जयदेव को टीम इंडिया में एंट्री मिली है। उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रर्दशन से भारतीय टीम में अपना जगह बनाई है। गौरतलब है कि इस पूरे टूर्नामेंट में जयदेव उनादकट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इस 10 मुकाबलों में खेलते हुए 19 विकेट अपने नाम किए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

यह भी पढ़िये :

इन भारतीय खिलाड़ियों का ‘मोटापा’ बन गया है उनके खराब प्रदर्शन की वजह, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार से चुकाना पड़ा|

IND vs BAN: टॉस जीतकर लिटन दास ने चुनी पहले गेंदबाजी, रोहित शर्मा समेत ये खिलाड़ी हुए प्लेइंग-XI से बाहर|