ICC Player of the Month: हर महीने की आईसीसी ने जून महीने के लिए भी प्लेयर ऑफ़ दी मंथ अवार्ड की घोषणा कर दी है. पुरुष क्रिकेट की बात करे तो जून 2022 के लिए इंग्लैंड के जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज डैरल मिचेल थे. पर इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने यह अवार्ड अपने नाम कर लिया है. जॉनी बेयरस्टो ने पिछले महीने में इंडिया और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी को लेकर चर्चा में रहे है. हम बता दे इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों ही पारियों में शतक लगाकर टीम इंडिया के मुहँ से जीत छिन ली थी.
ICC ने दिया बड़ा बयान, “ऐसे खिलाडियों की जरूरत है”
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 136 रन की शानदार पारी खेली थी. इस पारी की वजह से ही इंग्लैंड यह मैच जीतने में सफल रही. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश बल्लेबाज़ के द्वारा लगाया सबसे तेज़ शतक था. इसके बाद पाचवें टेस्ट मैच में भी उन्होंने पहली पारी में 106 रन तथा दूसरी पारी में 114 रन की मैच जीताऊ पारी खेली और सीरीज को इंडिया के नाम होने से बचाया. उनके इस प्रदर्शन से खुश होकर आईसीसी के पैनल में मौजूद फरवीज महारूफ़ ने कहा, “जॉनी ने आक्रामक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इंग्लैंड के लिए श्रृंखला जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने विश्व टेस्ट चैंपियंस के खिलाफ श्रृंखला का रंग बदल दिया.” उन्होंने कहा, “इस तरह के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में खास होते हैं और मेरी राय में वह पूरी तरह से इस सम्मान के हकदार हैं.”
Jonny Bairstow का टेस्ट क्रिकेट शानदार प्रदर्शन
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के क्रिकेट करियर की बात करे तो हाल फिलहाल में टेस्ट क्रिकेट में वो बहुत ही शानदार दौर से गुजर रहे है. बेयरस्टो की पिछली दस पारियों में उन्होंने 636 रन बनाये है जिसमें उनका एवरेज 79.50 रहा तथा स्ट्राइक रेट 91.11 का था जो टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से काफ्ही बेहतरीन कही जा सकती है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक 87 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 37.34 की औसत से 5,415 रन बनाये है. इस दौरान 12 शतक और 23 अर्धशतक निकले है.
वाइट बॉल क्रिकेट की बात करे तो जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 89 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. उनके बल्ले से क्रमश: 3,498 रन और 1,190 रन निकले है. वनडे क्रिकेट में बेयरस्टो ने 11 शतक लगाये है. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल भी खेला है जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 39 मैचों में 1291 रन बनाये है.
और पढ़िए:
इंग्लिश बल्लेबाजों से धुनाई के बाद टी20 वर्ल्ड कप में इस तेज़ गेंदबाज को जगह मिलना हुआ नामुमकिन
लाइव मैच में ही हार्दिक पंड्या ने दे दी साथी खिलाडी को गाली, विडियो हो रहा वायरल
15 गेंदों में बनाये 74 रन, टी20 ब्लास्ट में रिले रोसोव ने खेली आतिशी पारी