T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुरूआत से ही पाकिस्तान टीम का सफर बेहद निराशाजनक रहा है। बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में खेले गए इन दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि मेलबर्न में भारत के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वहीं, जिम्बाव्बे के खिलाफ पाकिस्तान को महज 1 रन की वजह से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
ऐसे में ये दोनों हार बाबर आजम (Babar Azam) के सिरदर्द की वजह बन गई है। उनके ही देश के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एक के बाद एक उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बहरहाल, अब पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Babar Azam की कप्तानी पर कामरान अकमल ने दिया बड़ा बयान

दरअसल कामरान अकमल ने बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा है कि,
“अगर बाबर आजम मुझे अपना बड़ा भाई मानते हैं तो उन्हें मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।”
कामरान अकमल ने बाबर की कप्तानी को लेकर आगे कहा कि,
“अगर सब चाहते हैं कि बाबर आजम 22000-25000 रन बनाए तो उन्हें कप्तानी पर बड़ा फैसला लेना पड़ेगा। अगर बाबर आजम अपनी कप्तानी नहीं छोड़ते है तो वह अच्छा करने के दवाब में बिखरते जाएंगे। इसी के साथ दवाब की वजह से उनकी मैदान पर उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा। इसी वजह से उन्हें अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से संन्यास ले लेना चाहिए।”
दोनों मैचों में बाबर सस्ते में हुए आउट

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को दो बार हार का सामना करना पड़ा है। साथही इन दोनों मैचों में बाबर (Babar Azam) के बल्ले से कोई रन भी नहीं निकला है। दोनों ही मैचों में वह सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन जा चुके हैं। भारतीय टीम के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बाबर को आउट किया था। वहीं दूसरे मैच में जिम्बाव्बे के खिलाफ बाबर आजम 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।
यह भी पढ़िये :