IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज होने पर Kane Williamson ने जताई नाराजगी, अब टी 20 सीरीज में भारत के खिलाफ दिखाएंगे जलवा∼
IPL 2023 : विश्व कप खत्म होते ही आईपीएल 2023 (IPL 2023) की सभी फ्रेंचाइज़ी भी 16वां सीजन की तैयारी में जुट गई है। जिसके लिए अगले महीने खिलाड़ियों की निलामी होने वाली है। वहीं, आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन (Mini Auction) से पहले ही न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दें कि केन विलियमसन लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़े हुए थे।
Kane Williamson को सनराइजर्स हैदराबाद ने किया रिलीज

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन से पहले ही न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया हैं। फ्रेंचाइज़ी के अचानक लिए गए इस फैसले से सभी हैरान हैं। न्यूज़ीलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विलियमसन फ्रेंचाइज़ी के इस फैसले से काफी नाखुश हैं। गौरतलब है कि हैदराबाद ने पिछले साल ही विलियमसन को 14 करोड़ रूपये में रिटेन किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विलियमसन ने खेले 14 मैच

बता दें कि आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लंबे समय से खेल रहे है। उन्होंने अब तक 13 मैच खेले है, जिसमें विलियमसन ने 19.64 की औसत से 216 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 93.51 रहा था। वहीं, उनकी कप्तानी में टीम ने 14 में से महज 6 मुकाबले जीते है। पिछले साल हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रही थी। ऐसे में फ्रेंचाइज़ी ने विलियमसन और टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया हैं।
टी20सीरीज में एक बार फिर आमने सामने होगे भारत- न्यूज़ीलैंड

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ में विलियमसन भी अपनी टीम के साथ मैदान में उतरने वाले हैं। इसी के साथ एक बार फिर से उनके पास ये सुनहरा मौका होगा अपनी काबिलियत दिखाने का। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसके लिए इन दिनों टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड पहुंच चुकी है। जहां इस इस बार हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी गई है। वहीं, इस सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड ने एक बार फिर केन विलियमसन पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़िये :
Shahrukh Khan की कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, टीम में हुआ बड़ा बदलाव|