Kieron Pollard: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियन्स ने अभी तक की सबसे खराब क्रिकेट खेली है. टीम के इस खराब प्रदर्शन में काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की भी काफी आलोचना हुई क्योकि एक अनुभवी आलराउंडर होने के नाते उनसे टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो टीम को मैच जीतवाने में असफल साबित हुए. मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे अंतिम स्थान पर थी. हाल ही में आकाश चोपड़ा ने उनकी रिलीज़ किये जाने की बात कही थी जिसके बाद आज काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने उनको कड़ा जवाब दिया और लताड़ लगा दी.
पोलार्ड ने कहा, बढ़ गये फॉलोअर्स
हाल ही में दिग्गज भारतीय खिलाडी आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मुंबई के आईपीएल 2022 के सफ़र की बात की और टीम के साथ-साथ काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के प्रदर्शन की भी काफी आलोचना की. आकाश चोपड़ा ने कहा था की पोलार्ड अपना आईपीएल खेल चुके है और मुंबई इंडियन्स को उन्हें अब रिलीज़ कर देना चाहिए. आकाश के इसी बयान के बाद पोलार्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट की. सोशल मीडिया पर ये ट्वीट वायरल हो गया है. पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इसमें लिखा ‘फैन बेस और फॉलोअर्स बढ़ गए होंगे. ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए.’
आईपीएल 2022 में Kieron Pollard का प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीज़न में पोलार्ड ने कही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीज़न में 11 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 141 रन निकले है और साथ ही उनके नामा पर सिर्फ 4 विकेट दर्ज है. मुंबई का आईपीएल के सफ़र जल्द खत्म होने के पीछे पोलार्ड (Kieron Pollard) का भी प्रदर्शन के बड़ा कारण कहा जा सकता है. पोलार्ड का प्रदर्शन इतना खराब रहा की उन्हें प्लेयिंग XI से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था. हम बता दें पोलार्ड (Kieron Pollard) पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है.
मुंबई के स्टार खिलाड़ी हुए फ्लॉप
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज इस साल आईपीएल में कोई भी कमाल का खेल नहीं दिखा पाए. कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, पोलार्ड (Kieron Pollard) सभी बुरी तरह से फ्लॉप हुए. अगर गेंदबाजी की बात करे तो वो भी काफी निचले स्तर की नज़र आई. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी. आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. आईपीएल 2022 में मुंबई टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई.