आईपीएल 2022 का दूसरा हफ्ता भी काफी शानदार अंदाज में नजर आ रहा है। इस सीजन का 14वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKRvsMI) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में कप्तान Shreyas Iyer ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन डेवॉल्ड ब्रेविस की बदौलत टीम 161 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई, वहीं 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम ने पैट कमिंस और सूर्यकुमार यादव की बदौलत ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद केकेआर कप्तान Shreyas Iyer ने क्या कहा आइये जानते है?
मैच में मिली जीत के बाद क्या बोले Shreyas Iyer ?
दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता टीम को इस सीजन में तीसरी जीत मिली है। इस मैच के बाद कप्तान Shreyas Iyer काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि एक समय उन्हें बिलकुल भी यतीन नहीं था कि वे ये मैच जीत जाएंगे।
वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में Shreyas Iyer ने पैट कमिंस और वेंकटेश अय्यर की जमकर तारीफ करते हुए कहा,“ ये मैच असाधारण! जिस तरह से वह (कमिंस) गेंद को हिट कर रहे थे, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। क्योंकि कल नेट्स में, गेंदबाजी कर रहा था, मैं उसके बगल में नेट्स में बल्लेबाजी कर रहा था। टाइमआउट के दौरान, मैंने वेंकी को बताया कि आप एंकर छोड़ दें और पैट को हर गेंद पर शॉट लगाने के लिए कहने की सोच रहा था क्योंकि वह पहले भी इसी तरह का खेल दिखा चुके हैं। जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया, तो मैंने उससे कहा कि वह गेंद को जस्ट टाइम करे क्योंकि वह गेंद को थोड़ा ओवर हिट कर रहा था।”
इसके साथ ही उन्होंने टीम की खामियों को लेकर कहा, ”हमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के रूप में जिम्मेदारी लेनी होगी। हम सभी में लंबे समय तक गेंद को हिट करने की क्षमता है। पावरप्ले में दोनों पारियों में पिच काफी समान थी। पावरप्ले के बाद, मुझे लगता है कि यह बहुत आसान हो गया”