कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी मैच में खेल रहा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, फैंस को सेहत की सताई चिंता

कोरोना पॉजिटिव  होने के बाद मैच में खेल रहे हैं Matt Renshaw, फैंस को सेहत की सताई चिंता∼

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टेस्ट टीम में 4 साल बाद वापसी करने वाले मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) को कोराना हो गया है। खास बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी वह मौजूदा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है। लेकिन इस खतरनाक बीमीरी से ग्रसित होने के बाद वह टीम से अलग – थलग नजर आए। इस खबर के सामने आने के बाद से खिलाड़ियों के बीच हंगामा मच गया है।

Matt Renshaw पहले टेस्ट मैच में हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव  होने के बाद मैच में खेल रहे हैं Matt Renshaw, फैंस को सेहत की सताई चिंता
कोरोना पॉजिटिव  होने के बाद मैच में खेल रहे हैं Matt Renshaw, फैंस को सेहत की सताई चिंता

दरअसलव, 2018 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) सिडनी टेस्ट में खेल की शुरूआत में ही कोविड-19 पॉजिटिव हो गए है। इसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है। ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज को राष्ट्र गान के वक्त खिलाड़ियों से अलग खड़ा किया या। जिसके बाद वह डग आउट से दूर बॉउंड्री के पास ही बैठे रहे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने मैट रेनशॉ की सेहत के बारे में बात करते हुए बताया कि,

“सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें टीम के बाकी सदस्यों से अलग किया गया. रेनशॉ का RAT टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. हालांकि, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी वो सिडनी टेस्ट में खेलेंगे।”

कोरोना होने के बावजूद मैच में खेल रहे हैं रेनशॉ

कोरोना पॉजिटिव  होने के बाद मैच में खेल रहे हैं Matt Renshaw, फैंस को सेहत की सताई चिंता
कोरोना पॉजिटिव  होने के बाद मैच में खेल रहे हैं Matt Renshaw, फैंस को सेहत की सताई चिंता

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में रेनशॉ (Matt Renshaw) की 2018 के बाद वापसी हुई है। मौजूदा वक्त में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं और बल्लेबाजी क्रम में उन्हें छठे नंबर पर जगह दी गई है। हालांकि कोरोना के कारण वह अब फील्डिंग नहीं कर सकेंगे। रेनशॉ की जगह इमरजेंसी फील्डर के तौर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि ये पहली दफा नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी मैच में खेलने की इजाजत दी गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर ताहिला मैक्ग्रा कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी भारत के खिलाफ कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में खेली थी। वहीं, मैथ्यू वेड भी इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप का मैच खेलने वाले थे लेकिन बारिश के कारण वह मैच रद्द हो गया था।

 

यह भी पढ़िये : VIDEO: भारत की जीत के हीरो बने दीपक हुड्डा ने LIVE मैच में अंपायर को दी गाली, वायरल हुआ वीडियो

"