&Quot;इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम&Quot; Michael Vaughan ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, अब Hardik Pandya ने दिया करारा जवाब
"इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम" Michael Vaughan ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, अब Hardik pandya ने दिया करारा जवाब

“इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम” Michael Vaughan ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, अब Hardik pandya ने दिया करारा जवाब∼

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। । वहीं भारतीय टीम की इस बार पर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल माइकल ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की अलोचना करते हुए इतिहास की सबसे अंडर परफॉर्मिंग टीम बताया है। अब वहीं माइकल वॉन के इस बयान पर भारतीय टीम के बल्लेबाज और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Hardik pandya ने Michael Vaughan को दिया करारा जवाब

&Quot;इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम&Quot; Michael Vaughan ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, अब Hardik Pandya ने दिया करारा जवाब
“इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम” Michael Vaughan ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, अब Hardik Pandya ने दिया करारा जवाब

दरअसल न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया के बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइकल वॉन के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि,

“जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो लोग अपनी-अपनी राय रखते हैं। इसका हम सम्मान भी करते हैं। मैं समझता हूं कि लोगों के देखने का नजरिया अलग-अलग होता है। हालांकि मुझे लगता है कि हमें किसी के भी सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। यह एक खेल है….. यहां आप हमेशा बेहतर करने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन नतीजा कुछ भी हो सकता है। हां कुछ चीजें हैं, जिन पर हमें काम करने की जरूरत हैं।”

माइकल वॉन ने टीम इंडिया की काबियिलत पर उठाए सवाल

&Quot;इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम&Quot; Michael Vaughan ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, अब Hardik Pandya ने दिया करारा जवाब
“इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग टीम” Michael Vaughan ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, अब Hardik Pandya ने दिया करारा जवाब

बता दें कि ‘दी टेलीग्राफ’ के एक लेख में माइकल वॉन ने टीम इंडिया के बारे में लिखा था कि,

“50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने क्या किया है? कुछ भी नहीं। भारतीय टीम इतिहास की सबसे अंडर-परफॉर्मिंग (उम्मीद के मुकाबले सबसे खराब) टीम है। दुनिया का कोई भी खिलाड़ी IPL खेलने जाता है तो कहता है कि उसके खेल में सुधार हुआ है लेकिन भारतीय टीम ने क्या कुछ हासिल किया?”

वॉन ने आगे टीम इंडिया के बारे में लिखा कि,

 “मैं बस इस बात से हैरान हूं कि उनके पास जिस तरह का टेलेंट है, उसके साथ वह किस तरह से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके पास खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास गेम खेलने का सही तरीका नहीं है। उन्हें अपनी प्रोसेस सही करनी होगी। वे विपक्षी गेंदबाजों को शुरुआती 5 ओवर में आराम करने का मौका क्यों देते हैं?”

 

यह भी पढ़िये :

Shubman Gill ने सरेआम सारा अली खान को बताया अपनी महबूबा, फैंस ने कहा – “भैया भाभी कमाल है”|