39 साल की उम्र में भी नहीं की मिताली राज ने शादी, जाने किस वजह से है सिंगल?

Mithali Raj: कल इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के लिए लेडी तेंदुलकर के नाम से मशहूर मिताली राज ने अपने 23 साल लम्बे क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है. मिताली राज ने इंडियन क्रिकेट को बुलंदी तक पहुँचाया है. वो वीमेन क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाडी है. हमेशा ही क्रिकेट मैदान पर अपने बल्ले से विरोधी टीम के लिए मुश्किल खडी करने वाली मिताली लाइमलाइट से ज्यादातर समय दूर ही नजर आती रही है. 39 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के संन्यास की घोषणा करने वाली मिताली राज ने आज तक क्यों नहीं की शादी? आज जानते है मिताली राज (Mithali Raj) के शादी ना करने की पूरी कहानी उन्ही की जुबानी.

सिंगल रहकर ही खुश हूँ – Mithali Raj

Mithali Raj

मिताली राज (Mithali Raj) ने शादी नहीं की है और जब भी उनके रिलेशनशिप स्टैट्स पर बात होती है तो वो जायदा खुलकर बात नहीं करती है. लेकिन साल 2018 में उन्हें इस विषय पर काफी खुलकर बयान दिया. उन्होंने शादी ना किये जाने की बात कर कहा,शादी का विचार बहुत पहले मेरे दिमाग में घूमता था, जब मैं युवा थी. मगर अब जब मैं शादीशुदा लोगों को देखती हूं तो मेरे मन में यह विचार नहीं आता. मैं सिंगल होकर खुश हूं.”

वो पहले भी रिलेशनशिप में रह चुकी है लेकिन अब उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. राज ने कहा था, “मैं पहले रिलेशनशिप में रही हूं. मगर इस समय मैं सिंगल हूं और मेरा ध्‍यान विश्‍व कप में अच्‍छा प्रदर्शन करने पर है.”

क्रिकेट नहीं था पहला प्यार

Mithali Raj Icc Women’s World Cup 2022

इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ किया की क्रिकेट की वजह से उन्होंने शादी नहीं की ऐसा नहीं है. मिताली (Mithali Raj) ने यह भी बताया था कि उनका पहला प्यार क्रिकेट नहीं बल्कि कुछ और था. हम बता दें मिताली बेहतरीन डांस करती थीं. साथ ही मिताली भारतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं, लेकिन उनके पिता बेटी को क्रिकेटर के रूप में देखना चाहते थे. मिताली अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलना जाती थी, फिर बस यहीं से उनके घरवालों ने तय किया कि बेटी बहुत आगे जा सकती है.

मिताली राज का क्रिकेट करियर

Mithali Raj Icc Women’s World Cup 2022

मिताली राज (Mithali Raj) वीमेन क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक है. उनका 23 साल का करियर शानदार रिकार्ड्स से भरा हुआ है. उन्होंने अभी तक इंडिया के लिए 232 OIDs खेले है जिसमें उनके नाम 7805 रन है. उनका वनडे में एवरेज 50 से भी ज्यादा का है. इसके अलावा 89 टी20 मैच में उनके बल्ले से 37.5 के एवरेज से 2364 रन निकले है. मिताली राज ने साल 1996 में डेब्यू किया था जिसमें उनके बल्ले से 114 रन की नाबाद पारी आई थी. मिताली डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाली पहले खिलाडी थी. इसके अलावा वो लगातार साथ अर्धशतक लगाने वाली अकेली खिलाडी है.

और पढ़िए:

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगे एक के बाद एक बड़े झटके, टीम से बाहर हुए दो स्टार खिलाडी

रणजी ट्राफी के क्वालीफ़ायर में बंगाल के खिलाड़ियों ने लगाई रनों की झड़ी, बनाया नामुमकिन रिकॉर्ड

उमरान मालिक ने फेंकी 163.7kmph की गेंद? तेज गेंदबाजी पर क्या कहा राहुल द्रविड़ ने

"