Liam Livingstone

आईपीएल 2022 का 23वां मुकाबला रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स के बीच(MIvsPBKS) महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल आमने-सामने है। जहां मैच में मुंबई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की शानदार पारी के बदौलत 198 रन बनाकर मुंबई को 199 रनों का टारगेट दिया। हालांकि पंजाब किंग्स के लिए फॉर्म में चल रहे Liam Livingstone इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की यॉर्कर गेंद का शिकार बन गए और मात्र दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Jaspreet Bumrah ने Liam Livingstone को किया क्लीन बोल्ड

दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर Liam Livingstone  पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ रहे है। वहीं वो पंजाब की तरफ से विस्फोटक अंदाज में नजर आए है। जहां मुंबई से पहले चेन्नई और गुजरात के साथ खेले गए मुकाबले में लायम लिविंगस्टोन ने बैक टू बैक हाफ सेंचुरी जड़ी थी, और दोनों ही पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 200 से उपर का था। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ चल रहे इस महा मुकाबले में लिविंगस्टन कुछ कमाल नहीं कर पाए। हालांकि वो जसप्रीत बुमराह की गेंद के शिकार हो गए। इस मैच में उन्होंने 3 गेंदों में मात्र 2 रन बनाए।

दरअसल, पंजाब किंग्स की पारी के 15वें ओवर में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी का ज़िम्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सौंपा था। वहीं बुमराह के ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के लायम लिविंगस्टोन थे। लेकिन जस्सी की इस खतरनाक यॉर्कर गेंद के आगे लिविंगस्टोन नहीं टिक पाए और गेंद सीधा उनके स्टम्प्स पर जाकर लगी। जिसके चलते उन्हें पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा।

इस मैच में Liam Livingstone के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। जहां कोई फैंस उनसे इस खराब नजारे की उम्मीद को लेकर हार्ट ब्रेकिंग इमोजी दे रहे है, तो वहीं एक यूजर ने लिविंगस्टन को लेकर मजेदार मीम्स शेयर किया है। वहीं ऐसे मीम्स के जरिए वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है।