आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक (जीरो) पर आउट होने ये है पांच खिलाडी, लिस्ट में एक गेंदबाज़ भी शामिल

IPL: क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कोई भी बल्लेबाज़ अपनी टीम के लिए जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहता है लेकिन अगर कोई खिलाडी आते ही बिना अपना खाता आउट हो जाता है तो इस से ज्यादा निराश शायद ही कोई होगा. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अच्छी शुरुआत सबसे ज्यादा जरूरी होती है क्योकि बिना ठोस शुरुआत टीम एक अच्छा स्कोर बनाना आसान नहीं होता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस साल कोहली और राहुल 1 से ज्यादा बार डक यानि जीरो पर हो चुके है लेकिन आज हम बात करने वाले है आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाडियों के बारे में:

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो (डक) पर आउट हुए खिलाडी

5. गौतम गंभीर – 12 बार

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक (जीरो) पर आउट होने ये है पांच खिलाडी, लिस्ट में एक गेंदबाज़ भी शामिल

कोलकाता नाईट राइडर्स के सबसे सफल कप्तान और दो बार के आईपीएल(IPL)  जीतने वाले गौतम गंभीर भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. साल 2014 में तीन बार जीरो पर आउट होने वाले गौतम गंभीर आईपीएल इतिहास में कुछ 12 बार डक पर आउट हुए है. गौतम के आईपीएल (IPL) करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक दिल्ली और कोलकाता की टीम के लिए कुल मिलाकर 154 मैच खेले है. उनके बल्ले से 31 के औसत से 4218 रन निकले है. उनके नाम आईपीएल में 36 अर्धशतक दर्ज है.

4. अजिंक्या रहाणे – 13 बार

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक (जीरो) पर आउट होने ये है पांच खिलाडी, लिस्ट में एक गेंदबाज़ भी शामिल

इंडियन क्रिकेट टीम के एक अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्या रहाणे आईपीएल में साल 2008 से जुड़े हुए है. रहाणे इस लिस्ट में 13 बार आउट होकर अपनी जगह बनाते है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई राजस्थान के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंटन्स के लिए भी रहाने खेल चुके है. उनके आईपीएल (IPL) करियर की बात करे तो रहाने ने अभी तक 158 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 4074 रन बनाये है. उनके बल्ले से आईपीएल में 2 शतक और 28 अर्धशतक भी निकले है.

3. पार्थिव पटेल – 13 बार

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक (जीरो) पर आउट होने ये है पांच खिलाडी, लिस्ट में एक गेंदबाज़ भी शामिल

लेफ्ट हैण्ड बैट्समेन और विकेटकीपर आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक है. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोचि टस्कर्स, रॉयल चैलेंजर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के लिए खेल चुके है. इंडियन टीम के लिए दो T20 मैच खेल चुके पार्थिव पटेल आईपीएल में 139 मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 22.6 की एवरेज से 2848 रन बनाये है. उनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले है.

2. हरभजन सिंह – 13 बार

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक (जीरो) पर आउट होने ये है पांच खिलाडी, लिस्ट में एक गेंदबाज़ भी शामिल

इंडियन स्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में 13 बार जीरो पर आउट होने की वजह से अपनी जगह बनाते है. डक पर सबसे ज्यादा बार आउट होने की टॉप 5 लिस्ट में हरभजन अकेले गेंदबाज़ है. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए गेंदबाजी की है. अगर उनके करियर पर नज़र डाले तो आईपीएल (IPL) में हरभजन में 163 मैच खेले है. इतने मैचों में उन्होंने 26.87 के एवरेज से 150 विकेट अपने नाम किये है. इसके अलावा वो आईपीएल में एक अर्धशतक भी लगा चुके है.

1. रोहित शर्मा – 14 बार

Rohit Sharma Ipl

रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाते है. इंडियन टीम और मुंबई इंडियन्स टीम के सबसे सफल ओपनर बल्लेबाज़ में से एक रोहित शर्मा आईपीएल (IPL) इतिहास में 14 बार जीरो पर आउट हो चुके है. आईपीएल में रोहित अभी तक डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स के लिए खेल चुके है. अगर रोहित शर्मा के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 125 मैच में 32 से ज्यादा की औसत से 3313 रन बनाये है. उनके बल्ले से आईपीएल में 1 शतक और 40 अर्धशतक भी निकल चुके है.

और पढ़िए:

साल 2025 में कौन खिलाडी होगा टीम से बाहर और कौन करेगा अपनी जगह मजबूत, जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग XI

5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने आईपीएल में बेहतर बल्लेबाज़ी करने के चलते टेस्ट क्रिकेट में किया अपना बेडा-गर्क

वनडे इतिहास के सबसे धीमी बल्लेबाज़ी करने वाले 5 खिलाडी, दो खिलाडी के नाम देख हो जायेंगे हैरान

"