आईपीएल 2022 में टूटा ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हो सकता है 1000 का आंकड़ा भी पार?

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का मौजूदा सीज़न अपने अंतिम चरणों में है जिसमें गुजरात की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है लेकिन लखनऊ, राजस्थान और बैंगलोर के अलावा हैदराबाद और दिल्ली भी अपनी जगह के लिए ज़ोरदार संघर्ष कर रही है. आने वाले एक से दो दिनों में वैसे प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह सफा हो जाएगी. इस सीज़न में आपको काफी रिकॉर्ड देखने को मिले है लेकिन इसी बीच एक ऐसा रिकॉर्ड भी टूट गया है जो दर्शकों के लिए बहुत ही शानदार कहा जा सकता है.

IPL 2022 में लगे सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल 2022 में टूटा ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हो सकता है 1000 का आंकड़ा भी पार?

आईपीएल (IPL 2022) का रोमांच जारी है और मैदान पर शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी आप देख ही रहे है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में में बड़े-बड़े शॉट्स देखने को मिलते है और सिर्फ 20 ओवर में टीमें 200 से भी ज्यादा का स्कोर बना देती है. हर सीज़न में बल्लेबाज़ और भी तेज़ से रन बनाते नजर आते है. इस साल भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते एक सीज़न में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड बन गया है.

इस साल यानि की आईपीएल के 15वें सीज़न में कल दो मुकाबले खेले गये थे. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को और दूसरे में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पटखनी दी. इन दोनों मुकाबलों के बाद सीजन में लीग दौर के 7 मुकाबले शेष हैं लेकिन इस दौरान आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया.

हो सकता है 1000 का आंकड़ा पार

Ipl 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अभी तक 63 मुकाबले खेल चुके है. इन मैचों में टोटल 890 छक्के लग चुके है. यह रिकॉर्ड चेन्नई और गुजरात के बीच खेले गये मैच में ही टूट गया था लेकिन रात को खेले गये राजस्थान और लखनऊ के मैच के बाद छक्कों की 890 तक पहुँच गयी है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दो टीमों की संख्या में इजाफे का असर छक्कों की संख्या में भी दिखा है। अगर 63 मैचों के छक्के की संख्या पर ध्यान दें तो हर मैच में औसतन 14 से ज्यादा छक्के लग रहे हैं. अभी के लिए टूर्नामेंट में 7 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मैच खेले जाने है. तो अगर छक्को की यही रफ़्तार रहती है तो इस सीज़न (IPL 2022) में छक्को की संख्या 1000 से भी ज्यादा हो सकती है.

साल 2018 में टुटा था रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 में टूटा ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हो सकता है 1000 का आंकड़ा भी पार?

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे ज्यादा छक्के लग चुके है लेकिन इस से पहले यह रिकॉर्ड सीज़न 2018 के नाम था जिसमें कुल 60 मैच खेले गये थे जिसमें टोटल 872 छक्के लगे थे. इस सीज़न में पहली बार छक्कों की संख्या 800 से पार पहुंची थी. अगर हम हर सीज़न में लगे छक्को की संख्या पर नजर डाले तो:

साल 2022- 873*, 62वां मैच

साल 2018- 872, 60 मैच

साल 2019- 784, 60 मैच

साल 2020- 734, 60 मैच

साल 2012- 734, 75 मैच

IPL 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

Joss Buttler

जोस बटलर- 37 छक्के

आंद्रे रसेल- 32 छक्के

लियाम लिविंगस्टोन- 29 छक्के

नीतीश राणा- 22 छक्के

शिमरॉन हेटमायर- 21 छक्के

और पढ़िए:

साल 2025 में कौन खिलाडी होगा टीम से बाहर और कौन करेगा अपनी जगह मजबूत, जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग XI

5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने आईपीएल में बेहतर बल्लेबाज़ी करने के चलते टेस्ट क्रिकेट में किया अपना बेडा-गर्क

वनडे इतिहास के सबसे धीमी बल्लेबाज़ी करने वाले 5 खिलाडी, दो खिलाडी के नाम देख हो जायेंगे हैरान

"