Nikhil Chopra: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फ़ाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहाँ गुजरात ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया और इस सीजन की विजेता बनी. इस सीजन में कई रिकार्ड्स बने और कई टूटे भी. ऑरेंज कैप को जॉस बटलर ने अपने नाम किया जबकि पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के खत्म होने के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra) ने अपनी सर्वकालिक पसंदीदा आईपीएल इलेवन का ऐलान किया है. अपनी ऑल टाइम प्लेइंग 11 में उन्होंने कुल 16 खिलाड़ियों को जगह दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए इस प्लेइंग 11 का चुनाव करना बहुत कठिन रहा.
तीन सलामी बल्लेबाजों का किया चुनाव
निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra) ने अपनी प्लेइंग 11 के लिए तीन सलामी बल्लेबाजों का चुनाव किया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल को चुना है. वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने रोहित शर्मा का चयन किया है जबकि तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने शिखर धवन को चुना है.
मध्यक्रम में इन्हें दी जगह
वहीं, निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra) ने मध्यक्रम में उन्होंने विराट कोहली के साथ एबी डिविलियर्स को भी अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप में शामिल किया गया है. टीम में फिनिशर और विकेट कीपर बैट्समैन के तौर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी जगह दी गयी है. इसके अलावा चोपड़ा ने सुरेश रैना और गौतम गंभीर को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
गेंदबाजी की दी इन खिलाडियों को ज़िम्मेदारी
इसके साथ ही निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra) ने गेंदबाजी में स्पिन डिपार्टमेंट में अमित मिश्रा, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह और सुनील नारायण को अपनी टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाजी की बात करे तो टीम ने उन्होंने जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रावो चुना है. कप्तानी के लिए निखिल ने धोनी और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाडियों को कप्तानी के विकल्प के तौर पर रखा है.
Nikhil Chopra की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो।