चैन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगा 37 साल का ये बुजुर्ग खिलाड़ी, Ms Dhoni के साथ है खास दोस्ती
चैन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगा 37 साल का ये बुजुर्ग खिलाड़ी, MS Dhoni के साथ है खास दोस्ती

चैन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगा 37 साल का ये बुजुर्ग खिलाड़ी, MS Dhoni के साथ है खास दोस्ती ∼

आईपीएल की शुरूआत होने से पहली ही टीमों के खिलाड़ियों को लेकर चर्चा होने लगी है। जहां सभी टीमें अपनी खिलाड़ियों को रिलीज – रिटेन कर चुकी है। वहीं हाल ही में आईपीएल टीम चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और केदार जाधव की एक तस्वीर सामने आई थी। जिसके बाद से सभी फैंस मान रहे है कि केदार जाधव एक बार फिर से CSK टीम में वापसी कर सकते है। बता दें की महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव के बीच काफी समय से गहरी दोस्ती है।

MS Dhoni के साथ उनके दोस्त की तस्वीर हुई वायरल

चैन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगा 37 साल का ये बुजुर्ग खिलाड़ी, Ms Dhoni के साथ है खास दोस्ती
चैन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगा 37 साल का ये बुजुर्ग खिलाड़ी, Ms Dhoni के साथ है खास दोस्ती

दरअसल केदार जाधव को आईपीएल 2021 से पहले ही धोनी की टीम से रिलीज कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें नराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था। लेकिन 2022 में मेगा ऑक्शन से पहले ही टीम ने उनका साथ छोड़ दिया था। जिसके वजह से वह अनसोल्ड रह गए थे। इसी बीत उन्हें हाल ही में धोनी के फार्महाउस पर घुड़सवारी करते हुए और अब धोनी के साथ देखा गया है। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे है कि वह इस बार CSK में आने वाले हैं।

धोनी अपने दोस्तों के साथ कार ड्राइव पर निकले

बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ऋतुराज गायकवाड़ और केदार जाधव के साथ अपनी नई किया कार (Kia Car) में घर से बाहर ड्राइव करने निकले थे। उनकी इस दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस भी धोनी के इस वीडियो में होने की वजह से जमकर अपना प्यार बरसा रहे है। वहीं कई यूजर्स ने जाधव पर सवाल करते हुए कमेंट किए है। जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि, ‘केदार फिर से सीएसके में?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लॉर्ड केदार सीएसके में वापस आ रहे हैं।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘केदार और धोनी बेस्ट फ्रेंड हैं।’

केदार जाधव ने खेले कई आईपीएल मैच

चैन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगा 37 साल का ये बुजुर्ग खिलाड़ी, Ms Dhoni के साथ है खास दोस्ती
चैन्नई सुपर किंग्स में वापसी करेंगा 37 साल का ये बुजुर्ग खिलाड़ी, Ms Dhoni के साथ है खास दोस्ती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 37 साल के केदार जाधव ने अब तक 93 आईपीएल मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 22.15 की औसत से 1196 रन बनाए। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 123.17 का रहा। बहरहाल, सीएसके की कमान धोनी के हाथों में है और वह अपनी टीम को 4 बार आईपीएल का खिताब जीता चुके है। खैर, यह तो आने वाला ही वक्त बताएगा कि केदार जाधव सीएसके में वापसी करते है या नहीं।

 

यह भी पढ़िये :

बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही Virat Kohli ने पेश किया अच्छे पति होने का सबूत, पत्नी अनुष्का के साथ किचन में बर्तन साफ करते आए नजर|

“संजू को न खिलाना समझ से परे”, Samson को T20 में ना खिलाने पर भड़का ये भारतीय दिग्गज, पांड्या को लिया आड़े हाथ|