Parthiv Patel: इंडियन टीम आज यानि की 9 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरा टी20 मैच खेलने वाली है. इस मुकाबले में अगर टीम जीत जाती है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. पहले मुकाबले में सीनियर खिलाडी जैसे विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे खिलाडियों को आराम दिया गया था. पहले मैच में टीम इंडिया 50 रन से जीत हासिल हुई थी लेकिन इसके बावजूद दूसरे मैच से पहले प्लेयिंग XI में कई खिलाडियों की वापसी संभव है. ऐसे में इंडियन विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने दूसरे टी20 मैच के लिए एक बड़ा बयान दिया है.
Parthiv Patel ने किया ये बड़ा दावा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सीनियर खिलाडियों की नामौजूदगी में युवा खिलाडियों को मौका दिया गया था. अब खिलाडियों की वापसी के बाद कुछ खिलाडियों को प्लेयिंग XI में जगह नहीं मिलेगी. नंबर तीन, विकेटकीपर बल्लेबाज़, तेज़ गेंदबाजी सभी में आपको बदलाव देखने को मिल सकते है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को ना केवल प्लेयिंग XI में जगह देने की बात कही है बल्कि वो उन्हें सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर देखना चाहते है. पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा, “ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दूसरे टी20 में ईशान किशन की जगह ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना बेहद मुश्किल है.”
जडेजा और ईशान पर दिया ये बड़ा बयान
पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने इंडियन टीम की प्लेयिंग XI पर बात करते हुए कहा,“दिनेश कार्तिक नंबर 1 फिनिशर रहे हैं. ईशान किशन इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं तो वहीं ऋषभ पंत तो ऋषभ पंत है. हालांकि IPL उनके लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन एजबास्टन टेस्ट में शतक और अर्धशतक उनके अंदर आत्मविश्वास लायेंगे. वह ईशान किशन की जगह ओपनिंग कर सकते हैं. और उन्हें शीर्ष पर कुछ मौके भी मिल सकते हैं.”
जडेजा के बारे में बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा की उन्हें अक्षर पटेल की जवह मौका दिया जाना चाहिए. लेकिन अय्यर को टीम में जगह बनाने में अभी भी वक़्त लगेगा. पार्थिव (Parthiv Patel) ने कहा, “अक्षर पटेल की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है. अर्शदीप की जगह जसप्रीत बुमराह आयेंगे. मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर को थोड़ा इंतजार करना होगा. इस मुकाबले में ऋषभ पंत और विराट कोहली दोनों वापसी कर सकते हैं लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किसे बाहर रखा जायेगा.”
हम बता दे इस से पहले सुनील गावस्कर और वसीम जाफर ने भी ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज़ की जिम्मेदारी देने की भी बात कही थी. सुनिल गावस्कर ने तो ये भी कहा था कि पंत को टॉप आर्डर में प्रमोट किया जाना चाहिए ठीक वैसे ही जैसे ऑस्ट्रेलिया ने एडम गिलक्रिस्ट के साथ किया था.