इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले Rahul Dravid ने किया पार्टी का आयोजन, विराट के साथ तमाम खिलाड़ियों से सजी महफिल
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले Rahul Dravid ने किया पार्टी का आयोजन, विराट के साथ तमाम खिलाड़ियों से सजी महफिल

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शानदार अंदाज में प्रवेश ले चुकी है। अब जहां उसकी भिड़त इंग्लैंड से होने वाली है। वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खिलाड़ियों और उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद परिवार के सदस्यों के लिए डिनर-पार्टी होस्ट की। द्रविड़ (Rahul Dravid) की इस पार्टी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग कोहली के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अलावा भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ी अपने परिवार के साथ नजर आए।

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले Rahul Dravid ने किया पार्टी का आयोजन, विराट के साथ तमाम खिलाड़ियों से सजी महफिल
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले Rahul Dravid ने किया पार्टी का आयोजन, विराट के साथ तमाम खिलाड़ियों से सजी महफिल

दरअसल रोहित शर्मा के अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम ने सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में टॉप पर आकर सेमीफाइनल में पहुंची है। अब टीम इंडिया का कड़ा मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ है। यह मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान में दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, वर्ल्ड कप की शुरूआत से ही टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैच अपने नाम किए। हालांकि एक मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल, टीम इंडिया में सेमीफाइलन में अपनी दावेदारी पक्की कर चुकी और अब अपने अगले मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी।

राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के लिए किया पार्टी का आयोजन

बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने साथ में पार्टी की। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस बड़े मुकाबले से पहले अपने क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ाने के लिए एडिलेड के एक भारतीय रेस्तरां में पार्टी को आयोजित किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। वहीं पार्टी से बाहर निकलते हुए सभी बेहद खुश नजर आए।

गौरतलब है कि इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बेहद शानदार प्रर्दशन किया है। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों ने तो मानो विपक्षी टीम के छक्के छुटा और हर मैच में टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के लिए मैदान में पहुंचे खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले Rahul Dravid ने किया पार्टी का आयोजन, विराट के साथ तमाम खिलाड़ियों से सजी महफिल
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले Rahul Dravid ने किया पार्टी का आयोजन, विराट के साथ तमाम खिलाड़ियों से सजी महफिल

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम 7 नवंबर को एडिलेड पहुंच गई थी। जहां उस दिन सभी खिलाड़ियों ने आराम फरमाया तो वहीं मंगलवार को कुछ खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करने के लिए उतरे और जमकर पसीना बहाया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के साथ थ्रो डाउन और रिजर्व गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक साथ बल्लेबाजी करते देखा गया।

 

T20 World Cup 2022 : “इस दुनिया में कोई टीम नहीं जो पाकिस्तान का सामना कर सके, पाक कोच मैथ्यू हैडन ने टीम इंडिया पर साधा निशाना|

T20 World Cup 2022: अगर बारिश की वजह से रद्द होगा भारत -इंग्लैंड का सेमीफइनल मुकाबला, तो सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी ये टीमें|

"