Ind Vs Zim : Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बताया टीम का सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी
IND vs ZIM : Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बताया टीम का सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत से पहले ही हर किसी को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर एक संशय बना हुआ था कि आखिरकार वह टुर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करेंगे। सूर्या ने साल 2021 में क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से भारत की ओर से खेलते हुए आईपीएल और टी20 में कई शानदार पारियां खेली हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान को लेकर उनके प्रदर्शन पर सभी को संदेह था। हालांकि उन्होंने सभी को गलत साबित करते हुए सुपर 12 के हर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया हैं। बहरहाल रविवार को खेले गए मुकाबले को जीत कर भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। इस जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बहुत ज्यादा योगदान रहा हैं।

Suryakumar Yadav के प्रदर्शन से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़

Ind Vs Zim : Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बताया टीम का सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी
Ind Vs Zim : Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बताया टीम का सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी

दरअसल अंक तालिका में अब भारत अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बन गया है। भारतीय टीम को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेली थी। जिसकी वजह से भारत 20 ओवर में 186/5 बनाने में कामयाब रहा और अपनी विपक्षी टीम को 71 रनों के बड़े अंतर के साथ करारी शिकस्त दी और इसी जीत के साथ भारत सेमाफाइन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ। वहीं अब भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार के शानदार प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

राहुल द्रविड़ ने की सूर्यकुमार की प्रंशासा

Ind Vs Zim : Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बताया टीम का सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी
Ind Vs Zim : Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बताया टीम का सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी

राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की प्रंशासा करते हुए कहा कि,

 “यह अविश्वसनीय है। यही कारण है कि वह इस समय दुनिया में नंबर 1 टी20 खिलाड़ी है, क्योंकि एक प्रारूप में उस स्थिरता के कारण जहां वह स्ट्राइक रेट से स्कोर करते हैं। स्ट्राइक रेट के अनुरूप होना आसान नहीं है। इसलिए, वह जिस तरह से खेल रहे हैं वह शानदार है। मुझे लगता है कि वह अपनी प्रक्रियाओं और रणनीति में बहुत स्पष्ट है।”

द्रविड़ ने आगे कहा कि,

“वह हमारे लिए बिल्कुल शानदार रहा है। उसे देखने में खुशी होती है। जब वह उस तरह की फॉर्म में होते हैं, तो उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना बेहद ही शानदार होता है।”

जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्या ने खेली अर्धशतकीय पारी

Ind Vs Zim : Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बताया टीम का सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी
Ind Vs Zim : Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बताया टीम का सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2022 में रविवार को अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खूब चला। उन्होंने इस मैच में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 61 रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

 

यह भी पढ़िये :

साल 2022 में Suryakumar Yadav ने पूरे किए 1 हजार रन, मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ कर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

IND vs ZIM: “मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था”, जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद बोले KL Rahul

"