Ranji Trophy

रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे है. जहाँ पर एक और मुंबई के बल्लेबाज़ सुवेद पारकर ने डेब्यू मैच में शानदार दोहरे शतक के साथ अपने नाम इतिहास के पन्नों में लिख लिया है वही पर बंगाल और झारखण्ड के बीच खेले गये मैच में भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. बंगाल की टीम ने Ranji Trophy 2021-22 में झारखंड की टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की जिसमें उनके शुरूआती 9 प्लेयर्स ने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. बता दें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा कारनामा पहली बार देखने को मिला है जब एक ही टीम के लगातार 9 खिलाडियों ने अर्धशतकीय पारी खेली हो.

एक पारी में लगे 2 शतक और 7 अर्धशतक

रणजी ट्राफी के क्वालीफ़ायर में बंगाल के खिलाड़ियों ने लगाई रनों की झड़ी, बनाया नामुमकिन रिकॉर्ड

मैच में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बंगाल की टीम के अभिषेक रमन और अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 61 और 65 रन की पारी खेली. इसके बाद क्रीज़ पर आये सुदीप घरामी ने 186 रन और अनुष्टुप मजुमदार ने 117 रन की बड़ी पारियाँ खेली है. इसके साथ ही आने वाले अन्य बल्लेबाजों मनोज तिवारी ने 73 रन की पारी के बाद अभिषेक परेल ने 68 रन, शाहबाज़ अहमद ने भी 78 रन की अर्शशतकीय पारी खेली. इसके बाद मोंडल और आकाशदीप दोनों ने ही 53 रन की पारियाँ खेलकर अपनी टीम का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया.

इतनी शानदार बल्लेबाज़ी के बाद बंगाल ने अपनी पारी 773 रन पर 7 विकेट खोकर घोषित किया है. झारखंड की टीम के सलामी बल्लेबाज़ कुमार देवब्रत सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गये. उसके अलावा उत्कर्ष सिंह भी 5 रन पर पवेलियन लौट गये. अभी लिखे जाने तक झारखण्ड की टीम 5 विकेट खोकर 139 बना चुकी है और अभी उनको 634 रन और बनाने है.

Ranji Trophy में लगाया दूसरा सबसे तेज़ पचासा

Ranji Trophy

नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे आकाशदीप ने सिर्फ 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने सबसे दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जमाया है. अपनी इस पारी के दैरान आकाशदीप के बल्ले से 8 छक्के निकले. उनके अलावा पूरी टीम ने 7 छक्के जड़े थे. इसके साथ ही हम बता दें आकाशदीप को आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे जिन्हें टीम ने 20 लाख रुपए की कीमत में टीम से जोड़ा था.

और पढ़िए:

जो रूट बने फैब फोर के पहले 10 हजारी, जाने कोहली और विलियमसन से है कितना आगे

अपने डेब्यू मैच में ही की 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, दोहरा शतक जमा बनाये ये बड़े रिकॉर्ड्स

क्या 2023 के वर्ल्ड कप से पाकिस्तान बिना मैच खेले ही हो जायेगा बाहर, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड पर भी है खतरा

"