इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पिछले साल के रिशेडयूल मैच में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जहां पहले दिन पंत के साथ शतकीय पारी खेली। तो वहीं टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ दमदार शतक जड़ दिया है।
बता दें ये इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में Ravindra Jadeja का पहला शतक है, तो वहीं ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक रहा। वहीं उनकी इस पारी को देख सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
Ravindra Jadeja ने विदेशी धरती पर जड़ा पहला शतक

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहले दिन काफी मुश्किल में फंसी हुई थी, जहां टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को संभाला। तो वहीं दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने 5वें टेस्ट में 183 गेंदों पर ये कारनाम कर दिखाया है। उन्होंने विदेशी धरती पर पहला टेस्ट शत लगाकर ये शतक पूरा किया। इस दौरान उनका साथ मोहम्मद शमी देते नजर आए।
जडेजा ने लगाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक

बता दें रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2012 दिसंबर में नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ ही की थी। इसके 10 साल बाद उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाने में सफलता हासिल की है। जडेजा ने अपना पहला शतक साल 2018 में राजकोट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में लगाया था। सके साथ ही दूसरा टेस्ट शतक मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 2021 में लगाया था।
सोशल मीडिया पर छाए Ravindra Jadeja
https://twitter.com/PrabhasDHF__/status/1543182605386133504?s=20&t=uQ6evuN5lD1dxX_CqtUnvA
1ST OS CENTURY FOR SIR JADEJA 😃❤️🔥. #ENGvIND #RavindraJadeja @imjadeja pic.twitter.com/YMHsDX5pxw
— 🍷 (@bivasheditx) July 2, 2022
Special inning from special Sir Jadeja
Put the team into strong position 🔥🏏👏#ENGvIND #RishabhPant #RavindraJadeja— Jaspal Sandhu (@im_jaspal) July 2, 2022
Never ever underestimate the power of a common man, I always feel like saying it for Jadeja , Sir Jadeja! What an innings #INDvsENG #RavindraJadeja #Jadeja #Rishabh #bumrah
— PS (@priyankasareen1) July 2, 2022
SIR RAVINDRA JADEJA 👑💯
MVP OF INDIAN CRICKET TEAM 😍😍❤️— 𝑷𝒓𝒂𝒕𝒚𝒂𝒌𝒔𝒉 (@_Pratyaksh_) July 2, 2022
Century for RockStar 🔥💥
That Celebration from Virat ❤️#ViratKohli #RavindraJadeja #Century #Edgbaston #ENGvIND #5thTest pic.twitter.com/JFrGHpjDfr
— It's Me Sanjay (@IamSanjuStark12) July 2, 2022