IPL Auction 2023: लगातार हार रही RCB ट्रॉफी जीतने के लिए लगाएगी ये तिगड़म, इन खिलाड़ियों पर लगाएगी दांव∼
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी टीमें जीतने के इरादें से तैयारियों में जुटी हुई है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस बार अपनी खास रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। बता दें कि इस टीम ने अभी तक एक भी टॉफी हासिल नहीं की है। ऐसे में आईपीएल इस सीजन में खिताब जीतने के लिए आरसीबी फुल फॉर्म में दिखाई देगी।हर बार बल्लेबाजी में मजबूत दिखाई देने वाली इस टीम को गेंदबाजी के कारण मात खानी पड़ती है। बता दें कि मिनी ऑक्शन से पहले टीम के पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। टीम को फिलहाल 9 खिलाड़ियों की दरकार है। इसमें 7 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं।
RCB 9 खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेगी
दरअसल हर आईपीए के मुकाबले में हारने वाली आरसीबी इस सीज़न गेंदबाज़ों पर ज़्यादा ध्यान करेंगी। 23 दिसंबर से होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए टीम के पास 8.75 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू खाते में है। ऐसे में टीम को 9 खिलाड़ी खरीदने है। लिहाजा, आरसीबी (RCB) सबसे पहले दो विदेशी खिलाड़ी में अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी। मिनी ऑक्शन में पार्नेल की बेस प्राइज़ 75 लाख रूपये है। इसके साथ ही टीम इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को विकल्प के तौर पर जरूर देखा जा सकता है। 2 करोड़ की बेस प्राइज़ वाल आदिल ने टी20 वर्ल्ड कप में खरनाक गेंदबाजी की थी।
विराट कोहली और फिन ऐलन बतौर ओपनर आएंगे नजर
गौरतलब है कि टीम पहले से ही काफी मजबूत है। क्योंकि टीम ने किसी भी बड़े खिलाड़ी को अपने खेमे से रिलीज नहीं किया है। आरसीबी में विराट कोहली और फिन ऐलन ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा मीडिल ऑर्डर में फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, शाहबाज़ अहमद और फिनिशर के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
वहीं, गेंदबाजी के कारण हर बार मात खाने वाली आरसीबी (RCB) में तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड मोहम्मद सिराज डेविड विली शामिल हैं। ऐसे में पार्नेल टीम टीम की दीवार बनने का काम करेंगे। स्पिनर्स की बात करें तो टीम के पास वानिंदु हसरंगा जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहले से ही टीम में शामिल है। बरहाल, आदिल राशिद टीम स्पिन डिपार्टमेंट में मजबूती प्रदान करेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मौजूदा स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शाहबाज अहमद, फिन एलेन, आकाश दीप, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली
यह भी पढ़िये :