India Vs Western Australia : Rishabh Pant की खराब फॉर्म लगातार जारी, टीम इंडिया के लिए बनी परेशानी का सबब
India vs Western Australia : Rishabh Pant की खराब फॉर्म लगातार जारी, टीम इंडिया के लिए बनी परेशानी का सबब

T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आगाज जल्द होने वाला है। लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ी अभी भी अपनी लय में नहीं आ पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम को महज 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में केएल राहुल ने 74 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल सका। वहीं लगातार असफल हो रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभ्यास मैच में भी रन बनाने में नाकामयाब रहे।

Rishabh Pant का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

India Vs Western Australia : Rishabh Pant की खराब फॉर्म लगातार जारी, टीम इंडिया के लिए बनी परेशानी का सबब
India Vs Western Australia : Rishabh Pant की खराब फॉर्म लगातार जारी, टीम इंडिया के लिए बनी परेशानी का सबब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में पंच ने 16 गेंदों में केवल 9 ही रन बनाए। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने कुछ खास स्कोर नहीं खड़ा किया था और अब तक पंत कुल 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जबकि उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा हैं। हालांकि 62 मैचों की 52 पारियों पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 1000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। इसके अलावा टी20 में उनका औसत 24.02 रहा है।

अब तक पंत का बल्ला नहीं दिखा पाया कारनाम

India Vs Western Australia : Rishabh Pant की खराब फॉर्म लगातार जारी, टीम इंडिया के लिए बनी परेशानी का सबब
India Vs Western Australia : Rishabh Pant की खराब फॉर्म लगातार जारी, टीम इंडिया के लिए बनी परेशानी का सबब

दरअसल इस समय भारतीय टीम में पंत (Rishabh Pant) ही इकलौते लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज़ हैं। इसकी वजह से उनका अच्छी फॉर्म  में होना टीम के हित के लिए और जरूरी है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए पंत की खराब फॉर्म परेशानी का सबब बन सकती है। बता दें कि अब तक खेले गए टेस्ट क्रिकेट मैच में पंत आक्रमक दिखाई देते हैं लेकिन जरूरत के समय उनके बल्ले से रन नहीं निकलते है।

पंत की खराब फॉर्म बनी टीम इंडिया के लिए परेशानी

India Vs Western Australia : Rishabh Pant की खराब फॉर्म लगातार जारी, टीम इंडिया के लिए बनी परेशानी का सबब
India Vs Western Australia : Rishabh Pant की खराब फॉर्म लगातार जारी, टीम इंडिया के लिए बनी परेशानी का सबब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 31 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 43.33 की औसत से 2123 रन का स्कोर खड़ा किया हैं। वहीं, 27 वनडे खेलते हुए 840 और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए अब तक कुल 961 रनों की पारी अपने नाम की है। बहरहाल  टी20 वर्ल्ड कप में सभी को पंत से बेहद उम्मीदें हैं। अब आने वाले समय में पता चलेगा की वह उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।

 

यह भी पढ़िये :

गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने अनोखे अंदाज में Rishab Pant को किया बर्थडे विश, प्यार देखकर फैंस भी हुए भावुक|

ENG vs IND: Rishabh Pant ने दमदार शतक जड़कर हासिल की ये खास उपलब्धि, बेहद ही कम उम्र में कर दिखाया ये कारनामा|