T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को खेले जा रहे मुकाबले में भारत (Team India) और बांग्लादेश (IND vs BAN) आमने – सामने हैं। दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है। जहां इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।
वहीं इस अहम मुकाबले में भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने इस मैच में 8 गेंदों में महज 2 रन बनाए। ऐसे में कप्तान की खराब फॉर्म पूरी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
Rohit Sharma टी20 वर्ल्ड कप में हुए फ्लॉप
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक टीम इंडिया तीन मैच खेल चुकी है। हालांकि इन मैचों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक अर्धशतक जड़ा हैं, जो उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ लगाया था। इस मैच के साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला था। अभी तक रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाए थे। वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ 53, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 और बांग्लादेश के खिलाफा 2 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
रोहित शर्मा ने अब तक खेले 27 टी20 इंटरनेशनल मैच
बता दें कि साल 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 22 पारियों में सिर्फ 24.56 की औसत से 614 रन बनाए थे। वहीं, इस दौरान उनका स्ट्राक रेट 137.36 रहा है। इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हाई स्कोर 72 रनों का रहा है। हालांकि इस साल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में लगातार हर मैच में उनका बल्ला शांत रहना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।
बतौर ओपनर रोहित शर्मा हुए फेल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित बतौर ओपनर के रूप में लगातार हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं। जिसकी वजह से टीम अपनी शुरूआत में ही डगमगा जाती है। वहीं बतौर कप्तान भी वह टीम के प्रति अपनी जिम्मदारियों को सही से निभा नहीं पा रहे हैं। बहरहाल, रोहित ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 145 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 31.74 की औसत से टोटल 3809 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.13 रहा है। इसके अलावा वह टी20 इंटरनेशनल में कुल 4 शतक और 29 अर्धशतक लगा चुके हैं।
यह भी पढ़िये :
दक्षिण अफ्रीका से मिली हार पर निराश हुए Rohit Sharma, बताया कहां हुई टीम से गलती|