&Quot;हम उसे ऐसे आउट नहीं कर सकते थे&Quot; Rohit Sharma ने  दासुन शनाका के आउट होने के बाद वापस बुलाने की बताई वजह, अपनी बातों से जीता फैंस का दिल
"हम उसे ऐसे आउट नहीं कर सकते थे" Rohit Sharma ने  दासुन शनाका के आउट होने के बाद वापस बुलाने की बताई वजह, अपनी बातों से जीता फैंस का दिल

“हम उसे ऐसे आउट नहीं कर सकते थे” Rohit Sharma ने  दासुन शनाका के आउट होने के बाद वापस बुलाने की बताई वजह, अपनी बातों से जीता फैंस का दिल ∼

Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मेहमान टीम के खिलाफ वापसी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी को प्रभावित किया। 10 जनवरी को गुवाहाटी मैदान में खेले गए श्रृंखला के पहले मुकाबले में हिटमैन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते भारत ने श्रीलंका को 67 रन से शिकस्त दी। इस जीत के बाद रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए लेकिन वह एक वाक्य से थोड़ा खफा भी दिखे। आइए तो जानते हैं कि भारतीय कप्तान ने क्या कहा…..

Rohit Sharma ने श्रीलंका से जीत पर दिया बड़ा बयान

&Quot;हम उसे ऐसे आउट नहीं कर सकते थे&Quot; Rohit Sharma ने  दासुन शनाका के आउट होने के बाद वापस बुलाने की बताई वजह, अपनी बातों से जीता फैंस का दिल
“हम उसे ऐसे आउट नहीं कर सकते थे” Rohit Sharma ने  दासुन शनाका के आउट होने के बाद वापस बुलाने की बताई वजह, अपनी बातों से जीता फैंस का दिल

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का का प्रदर्शन किया। जबकि गेंदबाजी औसत रही। जिसकी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थोड़े निराश नजर आए। वहीं, मैच खत्म होने के बाद कप्तान ने पोस्ट-मैच सेरेमनी के दौरना खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर करते हुए कहा,

“वास्तव में बहुत प्रभावित हुआ। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, यह सभी बल्लेबाजों का शानदार प्रयास था। लेकिन गेंदबाजी में में उतना खुश नहीं हूं लेकिन यहां ऐसी परिस्थिति में गेंद करना आसान नहीं होता है। मैं ज्यादा क्रिटिकल नहीं होना चाहता, क्योंकि परिस्थितियां आसान नहीं थीं।

चमकदार सफेद रोशनी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था, खासकर जब ओस आती है। अगर आप जीतना चाहते हैं तो सभी को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी की। जहां तक कैच छोड़ने की बात है दोनों टीम की तो हाफ चांस थे, आप कह सकते हैं कि आपका कभी परफेक्‍ट गेम नहीं जाता है।”

दसुन शनाका को आउट करने पर मोहम्मद शम्मी से नाराज हुए हिटमैन

&Quot;हम उसे ऐसे आउट नहीं कर सकते थे&Quot; Rohit Sharma ने  दासुन शनाका के आउट होने के बाद वापस बुलाने की बताई वजह, अपनी बातों से जीता फैंस का दिल
“हम उसे ऐसे आउट नहीं कर सकते थे” Rohit Sharma ने  दासुन शनाका के आउट होने के बाद वापस बुलाने की बताई वजह, अपनी बातों से जीता फैंस का दिल

बता दें कि श्रीलंका टीम की आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी द्वारा दासुन शनाका का आउट करने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खफा हो गए थे। इस पूरे वाक्य के ऊपर बात करते हुए हिटमैन ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि शमी से उन्हें ऐसी  उम्मीद नहीं थी। कप्तान ने आगे कहा कि,

“सभी ग्यारह खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। मुझे नहीं पता था कि शमी ने ऐसा (रन आउट) किया है, वह 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था। उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी, हम उसे इस तरह आउट नहीं कर सकते। ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में हमने सोचा था। दसुन ने सच में कमाल का प्रदर्शन किया।”

गौरतलब है कि श्रीलंका की पारी के 50वें ओवर में दसुन शतक जड़ने से महज तीन रन दूर थे। वह ओवर की शुरूआती 3 गेंद खेलने के बाद 98 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर आ गए थे। ऐसे मे शनाका के पास शतक पूरे करने के लिए दो रन बचे थे। लिहाजा, शतकीय पारी पूरी करने के लिए वह स्ट्राइक एंड पर जल्द से जल्द पहुंचना चाहते थे।

जिसके चलते वह गेंद डालने से पहले ही क्रीज़ से बाहर आ गए। इस अवसर का फायदा उठाते हुए शम्मी ने उन्हें रन आउट कर दिया। लेकिन रोहित शर्मा ने खेल की भावना को जिंदा रखते हुए उन्हें वापिस क्रीज़ पर बुलाया। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे में हिटमैन ने फील्ड अंपायर से थर्ड अंपायर के पास न जाने की अपील भी की।

 

यह भी पढ़िये : “ये तो बीसीसीआई का दामाद है” ईशान किशन की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में देख भड़के फैंस, BCCI को किया ट्रोल

पाकिस्तानी टीम में मचा बवाल, कप्तान बाबर आजम ने उपकप्तान को ही कर दिया प्लेइंग इलेवन से बाहर

"