Faf Du Plessis

इंडियन प्रीमियल लीग के 15वें सीजन को एक महीना पुरा हो गया है। जहां आज इस सीजन का 39वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर (RR vs RCB) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान Faf Du Plessis  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई RR टीम ने रियान पराग की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 144 रन बनाए और RCB को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से कोहली फ्लॉप नजर आए और टीम 115 रन ही बना सकी। इस बीच मैच में मिली हार के बाद Faf Du Plessis ने क्या कहा आइये बताते है?

मैच में मिली हार के बाद क्या बोले Faf du plessis?

Faf Du Plessis

दरअसल आईपीएल के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान टीम को 29 रनों से जीत मिली है। वहीं इस मैच में आरसीबी टीम की शुरुआत बेहद खराब नजर आई। जहां इस बार विराट कोहली को ओपनिंग के लिए उतारा गया, लेकिन वो फिर भी फ्लॉप नजर आए। इसके साथ ही टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Faf Du Plessis

वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान Faf Du Plessis ने कहा,

”यह मैच मेरे लिए पिछले मुकाबले की तरह ही है, इसमें थोड़ा असंगत उछाल है। हमने मैच में 20 रन बहुत अधिक दिए और ड्रॉप कैच भी काफी किए। जहां 140 उस पिच पर बराबर स्कोर था। हमें अपनी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी को ठीक करने की जरूरत है। हालांकि खेल की मूल बातें नहीं बदलती हैं। हमें शीर्ष चार में बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी और हमने ऐसा नहीं कर पाए।”

Faf Du Plessis

इसके साथ ही डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा,

”हमें बल्लेबाजी क्रम को बदलने की कोशिश करनी होगी और देखना होगा कि क्या यह काम करता है। हमने सकारात्मक तरीके से खेलने की कोशिश की है। आखिरी गेम के बाद हमने इसी पर चर्चा की, वहीं कोहली के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। कोहली महान खिलाड़ी है और सभी महान खिलाड़ी इन चीजों से गुजरते हैं। हम चाहते थे कि वह सीधे अंदर आ जाए ताकि वह किनारे पर बैठकर खेल के बारे में न सोचे। वह एक महान खिलाड़ी है और हम अभी भी उसे पलटने के लिए समर्थन करते हैं और उम्मीद है कि यह कोने के आसपास है। यह आत्मविश्वास का खेल है।”