वार्म-अप मैच में Mohammed Shami की लाजवाब गेंदबाजी पर Sachin Tendulkar ने की तारीफ, कहा - &Quot;वह बुमराह की जगह अच्छा विकल्प.....
वार्म-अप मैच में Mohammed Shami की लाजवाब गेंदबाजी पर Sachin Tendulkar ने की तारीफ, कहा - "वह बुमराह की जगह अच्छा विकल्प.....

क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को देशभर में भगवान की तरह पूजा जाता है। जब भी कोई नया खिलाड़ी क्रिकेट ग्रांउड पर उतरता है तो वह यहीं सोचता है कि, एक दिन वह सचिन जैसा ही धुंरधर खिलाड़ी बनेगा। बेशक से आज के समय में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट मैदान पर नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उनकी टी20 वर्ल्ड कप पर पूरी नजर हैं।

दरअल हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा हैं कि, टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का ना होना भारत के लिए बड़ा झटका है। लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से यह कमी पूरी कर सकते हैं। तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने यह बात भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच में शम्मी की शानदार गेंदबाजी देखकर कही हैं।

Sachin ने मोहम्मद शमी को बताया बेहतर विकल्प

वार्म-अप मैच में Mohammed Shami की लाजवाब गेंदबाजी पर Sachin Tendulkar ने की तारीफ, कहा - &Quot;वह बुमराह की जगह अच्छा विकल्प.....
वार्म-अप मैच में Mohammed Shami की लाजवाब गेंदबाजी पर Sachin Tendulkar ने की तारीफ, कहा – “वह बुमराह की जगह अच्छा विकल्प…..

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि,

“बुमराह का टीम में नहीं होना बड़ा नुकसान है क्योंकि हमें निश्चित तौर पर एक स्ट्राइक गेंदबाज की जरूरत थी। एक ऐसा वास्तविक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर हावी होकर विकेट ले सके। शमी खुद को बेहतर साबित कर चुके हैं। वह बुमराह की जगह अच्छा विकल्प नजर आ रहे हैं।”

मोहम्मद शमी ने टीम में की वापसी

वार्म-अप मैच में Mohammed Shami की लाजवाब गेंदबाजी पर Sachin Tendulkar ने की तारीफ, कहा - &Quot;वह बुमराह की जगह अच्छा विकल्प.....
वार्म-अप मैच में Mohammed Shami की लाजवाब गेंदबाजी पर Sachin Tendulkar ने की तारीफ, कहा – “वह बुमराह की जगह अच्छा विकल्प…..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह लंबे समय से पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। इस वजह से टीम में उनकी जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। हालांकि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही शमी ने पूरे एक साल से कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है। लेकिन IPL में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर कमाल किया था।

सचिन ने अर्शदीप को बताया शानदार खिलाड़ी

वार्म-अप मैच में Mohammed Shami की लाजवाब गेंदबाजी पर Sachin Tendulkar ने की तारीफ, कहा - &Quot;वह बुमराह की जगह अच्छा विकल्प.....
वार्म-अप मैच में Mohammed Shami की लाजवाब गेंदबाजी पर Sachin Tendulkar ने की तारीफ, कहा – “वह बुमराह की जगह अच्छा विकल्प…..

सचिन (Sachin Tendulkar) ने अर्शदीप की भी तारीफ करते हुए कहा,

“अर्शदीप ने काफी उम्मीदें जगाई हैं और वह संतुलित गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे उनमें एक प्रतिबद्ध खिलाड़ी नजर आया। मुझे यह सबसे अच्छी बात लगी कि यदि अर्शदीप के पास कोई रणनीति है तो वह उसके प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं और यह इस फॉर्मेट में बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाज ढीले और कुछ नए तरह के शॉट खेलते हैं। इसलिए यदि आपके पास कोई रणनीति है तो उस पर पूरी तरह अमल करना चाहिए।”

यह भी पढ़िये :

“तुम पहले इंसान हो जिसने मुझे ये बात बताई…” एक वेटर ने सुधारी थी Sachin Tendulkar की बैटिंग|

जब लंदन के एक कमरे में 17 घंटे बंद रहे Sachin Tendulkar, जानें ऐसी क्या थी मजबूरी|

"