Shaheen Afridi के निकाह की तारीख हुई तय, शाहिद अफरीदी की खूबसूरत बेटी से तेज गेंदबाज ने बचपन से लगाया दिल ∼
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हालांकि काफी समय से लोगों को यह तो मालूम है कि वह शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के दामाद बनेंगे लेकिन उनकी शादी कब होगी इस विषय में अभी तक कुछ भी खबर सामने नहीं आई है।
बहरहाल, अब उनकी शादी की तारीख तय हो गई है। जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। खबरों के मुताबिक, शाहीन नए साल में शाहिद अफरीदी के दामाद बनेंगे। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये अफरीदी की शादी के विषय में विस्तार से जानते हैं।
Shaheen Afridi की शादी शाहिद अफरीदी की बेटी से हुई तय
जियो टीवी ने परिवार के सूत्रों के हवाले के खबर देते हुए लिखा है कि, शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की शादी 3 फरवरी को होनी तय हुई है। पाकिस्तान का ये तेज़ गेंदबाज की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की बेटी से निकाह होगा। जिसके लिए दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरो – शोरों से शुरू हो गई है। बता दें कि शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी के साथ शाहीन की शादी होनी यह हुई है। करीबी सूत्रों के अनुसार, दोनों ही परिवारों के बच्चों की शादी 2 साल पहले ही तय हो गई थी।
शाहीन अफरीदी की बदौलत पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में जमाई धाक
बता दें कि शाहीन अभी पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें एडिशन को लेकर काफी व्यस्त हैं। वहीं, जियो न्यूज के एक शो में 21 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुलासा किया था कि, वे शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शादी करने वाले हैं। उनकी यह इच्छा से पहले से थी जो कि अब पूरी होने जा रही है।
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान की गेंदबाजी विभाग के तेज गेंदबाज है। उन्होंने 2018 में वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उसी साल शाहीन ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने करियर की शुरूआत की थी। इतना ही नहीं बल्कि इसी तेज गेंदबाज की बदौलत पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी धाक बनाई थी।
यह भी पढ़िये :
किमस्त हो तो ऐसी, 1 ही गेंद पर 2 बार आउट होकर भी बच गया यह खिलाड़ी, BBL में हुई अजीबो-गरीब घटना|