पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बड़ा नाम है. पाकिस्तान का ये लेग स्पिनर एक बार फिर से चर्चा में आ गये है जिसका कारण है नयी T10 लीग. जी हाँ, अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक नयी T10 लीग को शुरू करने की घोषणा की है जिसका नाम मेगा स्टार लीग रहा गया है. इसमें संन्यास ले चुके क्रिकेटर हिस्सा ले सकेंगे. इस लीग का आयोजन मुख्य रूप से पूर्व क्रिकेटरों, एथलीटों और खेल पत्रकारों को आर्थिक रूप से मदद करना है.
मेगा स्टार लीग सितम्बर में होगी आयोजित
अफरीदी ने नयी T20 लीग की घोषणा कर दी है. इस इवेंट में पकिस्तान के दिग्गज खिलाडी इंजमाम उल हक़, वकार युनुस और मुश्ताक अहमद भी शामिल थे. इस नयी लीग के शुरू होने की बात करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा,
“मेगा स्टार लीग एक मनोरंजक लीग है जो इस साल सितम्बर में रावलपिंडी में खेली जाने वाली है. इस लीग को शुरू करने के पीछे का मकसद पूर्व क्रिकेटरों, एथलीटों और खेल पत्रकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है. एमएसएल में छह टीमें होंगी और इसमें विदेशी खिलाडी भी हिस्सा ले पाएंगे.”
Proud to endorse the biggest and first of its kind league across the globe. MEGA STARS LEAGUE is here to not only provide cricketainment to the people of Pakistan but also help and support our ex cricketers, sports journalist and artist’s community. https://t.co/BVH6zA8PLQ
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 25, 2022
फैन्स कर रहे लीग को अभी से ट्रोल
जैसे ही इस लीग को लांच किये जाने की खबर सामने आई तभी से सोशल मीडिया पर यूजर अफरीदी (Shahid Afridi) को काफी ट्रोल कर रहे है.सोशल मीडिया के ऐसे ही कुछ पोस्ट पर डालते है एक नज़र:
MOM Price will be a biscuit packet
— 101 Gram (@Vishal____18) April 26, 2022
Konsa Mega star khelega in garibo ki league me? https://t.co/UiJDHlsepd
— Kashish Mehta (@Prime_Messi) April 26, 2022
Aktar ko president banao😂😂aur pura telecast youtube pe hoga https://t.co/FOL2UwhiZo
— Mahesh Dekhane (@MaheshDekhane12) April 26, 2022
Special awards to players scoring ducks.
A biscuit packet to Man of the match.
A Riffle and a granade to the Final winner !!#ShahidAfridi #megastarsleague https://t.co/28WOEKypRa— Ranjeeth (@Ranjeeth15) April 26, 2022
I thought it should be Ducks League and the venue should be a pond
— King 👑 (@kingsoham1706) April 26, 2022
RCB launches his own trophy
— Bivan Patra 🇮🇳 (@im_Pbivan11) April 26, 2022
How much cost needs to held this .?
ISHAN KISHAN Sallary enough— Abhishek 💙 (@imAb_45) April 26, 2022
Ninja technique to earn pension money by Duckridi .
— 𝒵𝒶𝓏𝓊 #𝒟𝒾𝓁𝓁𝒾𝒞𝒶𝓅𝒾𝓉𝒶𝓁𝓈वाले (@bandfencer) April 26, 2022
"Shahid Afridi to launch his own T10 League & decides to call it 'Mega Stars League'" WHAT A JOKE!!🤣🤣😂😂 #IPL #IPL2022 #RCBvRR pic.twitter.com/H11fQKYQtS
— Indian Sherlock 🇮🇳 (@IndianHolmes01) April 26, 2022
यह भी पढ़िए:
चेन्नई सुपर किंग्स की छठी हार के बाद फैन्स कर रहे सोशल मीडिया पर चिन्ना थल्ला को याद
IPL 2022 लगातार हार रही KKR के खिलाडी का फूटा गुस्सा, एक शॉट में तोड़ी कुर्सी विडियो हुआ वायरल
छठी हार से साथ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की राह हो गयी और भी मुश्किल, बचा है सिर्फ एक रास्ता