Shikhar Dhawan अपने बेटे जोरावर से मिलकर हुए इमोशनल, नम आंखों से गले लगाकर जताया प्यार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO∼
टी 20 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में इस दौरे पर भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी । जबकि वनडे सीरीज मुकाबलों में इंडियन टीम की कप्तानी की जिम्मेंदारी शिखर धवन संभालेंगे। बता दें कि 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बीते शुक्रवार यानि की 18 नंवबर को होना था।
लेकिन ये मैच तेज बारिश की भेंट चढ़ गया है। वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये आपको बताते है कि आखिर वायरल होते वीडियो में क्या खास है……
Shikhar Dhawan ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे जोरावर के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में धवन अपने बेटे को देखकर उसे गले लगा लेते है। इस दौरान उनकी आंखे भी नम नजर दिखाई दें रही है। बता दें कि शिखर धवन का अपनी बीवी आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है।
जिसके बाद जोरावर अपनी मां के साथ ही रहता है और अक्सर अपने पिता से मिलने आता रहता है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर के साथ वीडियो शेयर किया है। वह हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने बेटे की वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते है।
फैंस ने वीडियो पर दी अपनी प्रतिक्रियाएं

बता दें कि वायरल होते इस वीडियो में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का अपने बेटे जोरावर के लिए प्यार नजर आ रहे है। वह बेटे को देखते ही भागकर उसे गले लगा लेते हैं। साथ ही इस वीडियो के साथ बैकग्रांउट म्यूजिक “तू जो मिला” भी सुनाई दें रहा है। बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस अपने चहेते स्टार क्रिकेटर का रूप देखकर इमोशनल हो गए है और अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं।
यह भी पढ़िये :
बॉलीवुड डेब्यू पर Shikhar Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में निभाया रोल|