&Quot;हम अब इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे&Quot; पाकिस्तान की हार से बौखलाए Shoaib Akhtar, भारतीय टीम पर कसा तंज
"हम अब इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे" पाकिस्तान की हार से बौखलाए Shoaib Akhtar, भारतीय टीम पर कसा तंज

“हम अब इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे” पाकिस्तान की हार से बौखलाए Shoaib Akhtar, भारतीय टीम पर कसा तंज ∼

ENG vs PAK: इंग्लैड ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के खिताब को अपना नाम कर लिया है। इस टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं अंग्रेजी टीम ये खिताब दूसरी बार जीत पाने में कामयाब हुई है। इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप हासिल किया था। बहरहाल, वेस्टइंडीज के बाद इंग्लिश टीम टी20 वर्ल्ड कप को दो बार जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पाक पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भड़क उठे हैं। बता दें कि इंग्लैड से मिली हार के बाद शोएब गुस्से से इतना पागल हो गए हैं कि उन्होंने ये तक कह दिया है कि, अब इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे। 

Shoaib Akhtar ने की पाकिस्तान टीम की तारीफ

बता दें कि पाकिस्तान को मिली हार के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में शोएब कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,

 “आपने शानदार खेला है। आप टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर थे लेकिन आपने फाइनल खेला। टीम की बॉलिंग डिपार्टमेंट ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। शाहीन का चोटिल होना मैच का टर्निंग प्वाइंट था। यहां से हमें अपने आप को नीचे नहीं गिरने देना है। पाकिस्तान मैं आपके साथ खड़ा हूं। मैं हार से निराश हूं और हर्ट भी हूं लेकिन ठीक है, हम बतौर राष्ट्र आपके साथ खड़े हैं। रिलैक्स हम अब इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे।”

शोएब अख्तर के ट्वीट पर मोहम्मद शमी ने कसा तंज

Mohammed Shami के एक ट्वीट से छिड़ी जंग, शोएब अख्तर के बाद Shahid Afridi ने भारतीय क्रिकेटर पर किया पलट
Mohammed Shami के एक ट्वीट से छिड़ी जंग, शोएब अख्तर के बाद Shahid Afridi ने भारतीय क्रिकेटर पर किया पलट

वहीं, इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैड से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर टूटे हुए दिल की इमोजी पोस्ट की थी। इस ट्वीट पर इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तंज कसते हुए रिप्लाई किया था कि

‘सॉरी ब्रदर, इसे ही कर्म कहते हैं’

हाालांकि ये मामला यहां पर थमा नहीं बल्कि मोहम्मद शमी के इस रिप्लाई पर शोएब अख्तर ने पलटवार किया। वहीं अब अख्तर के अलावाशाहिद अफरीदी भी इस मामले में कूद पड़े हैं। उन्होंने भी मोहम्मद शमी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बड़ा बयान दिया है।

 

यह भी पढ़िये :

Mohammed Shami के एक ट्वीट से छिड़ी जंग, शोएब अख्तर के बाद Shahid Afridi ने भारतीय क्रिकेटर पर किया पलटवार|

रमीज राजा के गले लग Babar Azam हुए भावुक, तो Haris Rauf के छलके आंसू, फाइनल में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम में पसरा मातम|

T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए इन 3 खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी, वरना एक बार फिर हो जाएगा बेड़ा गर्क|