टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान ने अपने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले दोनों ही टीमों पर पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि, पाकिस्तान टीम सुपर-12 में हारकर बाहर हो जाएगी और भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर इस टुर्नामेंट से वापस जाएगी।
हालांकि अब दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने बयान से पलट गए हैं। अब उन्होंने फिर से दोनों ही टीमों को लेकर बयान दिया हैं।
Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान और इंडिया की जीत पर कसा तंज

दरअसल अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) कहते हुए नजर आ रहे है कि,
“उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया है। पाकिस्तान पहले दौरे से बाहर नहीं हुआ है। नीदरलैंड का धन्यवाद, बड़ी मेहरबानी, आपका बहुत शुक्रिया। हमें आपसे दोबारा मिलना है। अब डिपेंड करता है कि इंडिया कैसे खेलना चाहता है। अब देखते हैं पाकिस्तान क्या करता है। ऐसा न हो कि एक फ्लाइट में इंडिया वापस आ रही हो और दूसरे में पाकिस्तान ये ना हो।”
भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की उठी मांग

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा कि,
“मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला देखना चाहता हूं और पता है इसमें सबसे ज्यादा मजा किसे आएगा आईसीसी और ब्रॉडकास्टर्स को।”
बता दें कि अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब ने नीदरलैंड से मैच हारकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भी तंज कसते हुए कहा था कि,
“थैंक यू दक्षिण अफ्रीका। आपलोग सबसे बड़े चोकर्स हैं। आपने पाकिस्तान को एक और मौका दिया है। यह आपका बड़ा फेवर है।”
पाकिस्तान और भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

गौरतलब है कि बीते रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान (PAK) ने शानदार खेलते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया था। इसी जीत के साथ पाक टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट (Team India) टीम ने अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला।
इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से करारी शिकस्त दी। जिसकी वजह से इंडिया की टीम अंक तालिका में पाकिस्तान से ऊपर जा पहुंची और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर आ गया।
यह भी पढ़िये :
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने Virat Kohli, इन दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर क्रिकेट जगत में बने नंबर वन|