IND vs SL: दूसरे वनडे से भी टीम से बाहर हो सकते हैं Suryakumar Yadav?, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका ∼
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरूवार कोलकाता में खेला जाएगा। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत 67 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। उनकी जगह नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया था। ऐसे में दूसरे मुकाबले में भी सूर्या को टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी दूसरे वनडे में शामिल किया जा सकता है।
Suryakumar Yadav को वनडे में नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

दरअसल, टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया नें इस सीरीज को अपने नाम किया था। इसके बावजूद उन्हें वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। अब सूर्या दूसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि श्रेयस अय्यर अपनी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते उन्हें एक बार फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अय्यर पहले मैच में 24 गेंदों में महज 28 रन ही बना पाए थे। बहरहाल, SKY की जगह अय्यर पर फिर से भरोसा जताया जा सकता है।
सूर्या की जगह इस श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर का बांग्लादेश दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। उन्होंने मीरपुर में खेले गए पहले मुकाबले में 82 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में 86 रन बनाए थे। दरअसल, अय्यर ने मीरपुर टेस्ट मैच की एक पारी में 87 रन जोड़े थे। जबकि दूसरे में 29 रन बनाए थे। अगर बात करें उनके ओवर ऑल वनडे परफॉर्मेंस की तो उन्होंने 40 मैचों में 1565 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरान अय्यर ने 2 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। लिहाजा, इस रिकॉर्ड को देखने के बाद मुमकिन है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह अय्यर को दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सके।
यह भी पढ़िये: ODI RANKING: वनडे में शतक लगाकर विराट कोहली ने रैंकिंग में हासिल की बढ़त, बाबर आजम को जल्द छोड़ सकते हैं पीछे
LIVE मैच में कुत्ता ढूंढने के लिए इस दिग्गज ने रुकवा दिया था मैच, इन्होंने ही की थी MS Dhoni की खोज