Ind Vs Sa : दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से टीम इंडिया को हराया, मौका मिलने के बावजूद दीपक हुड्डा हुए फेल

T20 World Cup 2022: रविवार को पर्थ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें भारत (Team India)  का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट के नुकसान पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने अपनी सेमीफाइनल की राह आसान बना ली है। रोमांच से भरे इस मैच में भारत (Team India) इस बार जहां असफल रही तो दक्षिण अफ्रीका शानदार खेली।

Team India दक्षिण अफ्रीका  से हारी

Ind Vs Sa : दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से Team India को हराया, केएल राहुल का बल्ला रहा फ्लॉप
Ind Vs Sa : दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से Team India को हराया, केएल राहुल का बल्ला रहा फ्लॉप

दरअसल टक्कर के इस मैच में भारत (Team India) ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। इसके बाद जवाबी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवर में पांच विकेट गंवा कर अपने लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रहे।

भारत से मुकाले में दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के हीरो रहे एडन मार्करम और डेविड मिलर। जहां मार्करम ने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की बदौलत 52 रन की पारी खेली। वहीं मिलर ने  46 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टुर्नामेंट में दूसरी जीत है और इसी जीत के साथ उनके पांच अंक हो गए है।

अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मिला मौका

Ind Vs Sa : दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से Team India को हराया, केएल राहुल का बल्ला रहा फ्लॉप
Ind Vs Sa : दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से Team India को हराया, केएल राहुल का बल्ला रहा फ्लॉप

बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया था। बता दें कि इस बार भारतीय टीम (Team India) में अक्षर की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इस मैच में मौका मिलने के बावजूद दीपक हुड्डा फेल रहे। वह बल्लेबाजी में भी कुछ खास रन नहीं बना पाए। तो वहीं गेंदबाजी  में भी उनसे एक ओवर नहीं करवाया गया।

 

यह भी पढ़िये :

IND vs SA : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव, अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मिला मौका|

T20 World Cup 2022: “दिनेश कार्तिक की जगह Rishabh Pant को मिलना चाहिए मौका”, कपिल देव ने दिया बयान|

Haris Rauf की घातक गेंद पर घायल हुआ नीदरलैंड्स बल्लेबाज़, मैदान में बहा खून|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...