कोरोना काल में पिता को खोया, बड़े भाई ने क्रिकेट छोड़ संभाला घर, अब IPL ऑक्शन में छोटा भाई Vivrant Sharma बना करोड़पति ∼
IPL 2023: इंडियन लीग के 16वें सीजन की नीलामी ने कई खिलाड़ियों को नया जीवनदान दिया है। इंटरनेशनल खिलाड़ी जहां बड़ा कॉन्ट्रैक्ट पाकर महज खुश होते हैं तो वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट ही मिलना ही किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होता है। यदि किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाए तो उसकी खुशी सांतवे आसमान पर होती है। ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने अपनी जीवन में संघर्ष करते हुए 2.6 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
Vivrant Sharma ने क्रिकेटर बनने के लिए किया बहुत संघर्ष

दरअसल, साल 2020 में कोरोना के कारण विव्रांत (Vivrant Sharma) ने अपने पिता को खो दिया था। जिसके बाद उनके परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट गया था। लेकिन पिता के निधन के बाद विव्रांत के बड़े भाई जो कि क्रिकेट खेलते थे, उन्हें घर चलाने के लिए पिता का काम संभालना पड़ा था। हालांकि विक्रांत ने क्रिकेट छोड़ दिया लेकिन अपने छोटे भाई विव्रांत को आगे बढ़ने के लिए हौसला दिया। वहीं, बड़े भाई के सपोर्ट और अपनी मेहनत की बदौलत विव्रांत ने जल्द ही राज्य की रणजी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।
सनराइजर्स हैदराबाद ने विव्रांत को अपनी टीम में किया शामिल

वहीं, जम्मू के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद विव्रांत (Vivrant Sharma) को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ने का मौका मिला था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें बतौर नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है। गेंदबाजी के साथ ही विव्रांत बल्लेबाजी में भी कमाल करते हैं। जिसके कारण ही हैदराबाद ने उनकी बैटिंग और गेंदबाजी पर इतनी बड़ी बोली लगाई है। गौरतलब है कि विव्रांत को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह काफी पसंद हैं और वह उनकी तरह ही आगे खेलना चाहते हैं।