T 20 World Cup 2022 : बीते कुछ दिनों पहले ही नीदरलैंड और भारतीय टीम का मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाबज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शानदार फॉर्म में नजर आए। इस मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। इसी के साथ सूर्यकुमार ने विराट कोहली के साथ आतिशी साझेदारी भी निभाई।
वहीं सूर्या की धुंधाधारी की ही बदौलत भारतीय टीम नीदरलैंड को 180 रन का बड़ा टारगेट दे पाई।वहीं नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बेहद खुश नजर आए। बता दें कि हाल ही में सूर्या ने विराट के साथ इस मैच में निभाई साझेदारी और अपनी बॉन्डिंग को लेकर हाल ही में खुलासा किया है।
Suryakumar Yadav ने विराट के साथ निभाई साझेदारी

दरअसल नीदरलैंड के खिलाफ पारी खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच प्रेज़न्टैशन के साथ हुई बातचीत में कहा कि, विराट और उनके बीच इस दौरान काफी अच्छी साझेदारी हुई। साथ ही उन्होंने ने विश्वकप का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि,
“विराट के साथ मेरी काफ़ी बढ़िया साझेदारी हुई। इस विश्व कप का हिस्सा बन कर काफ़ी बढ़िया लग रहा है। मेरे बीवी भी यहीं है तो मुझे काफ़ी बढ़िया महसूस हो रहा है। मैं अपने बल्लेबाज़ी का आनंद लेना चाहता हूं। पिच थोड़ी सी धीमी और बल्ले पर गेंद उतने अच्छे से नहीं आ रही है।”
सूर्यकुमार यादव और विराट ने खेली अर्धशतकीय पारी

बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ रोमांचक मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच 48 गेंदों पर 98 रनों की नाबाद साझेदारी हुई थी। वहीं अकेले सूर्या की बात करें तो उन्होंने 25 गेंदों पर पर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 51 रन बनाए। दूसरी ओर विराट ने बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 62 की धुंआधार पारी खेली थी।
केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ किया कमबैक
गौरतलब है कि नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था और उन्होंने इस दौरान 39 गेंद पर 53 रन बनाए थे। इन स्टार बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बदौलत ही भारतीय टीम एक बड़ा रन स्कोर खड़ा करने में कामयाब रह पाई थी। वहीं इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फ्लॉप रहे थे।
लेकिन उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार कमबैक किया है और बेहतरील बल्लेबाजी के साथ फिल्डिंग में भी कमाल किया। इस दौरान केएल राहुल ने अपना अर्धशतक जड़ा और थ्रो बैक के जरिये टीम इंडिया को जीत दिलाई।
यह भी पढ़िये :