Team India के ये 3 खिलाड़ी करोड़ों पैसे लेकर IPL में हुए हिट, तो देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप साबित ∼
टी20 फॉर्मेट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नाम टॉप पर आता है। इस लीग में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के क्रिकेटर भी हिस्सा लेते है। वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल भी फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है। इसलिए ही इस लीग की तैयारी जोरो- शोरों से की जाती है। वहीं, आईपीएल के कारण बीते कुछ समय में खिलाड़ियों की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेटर जहां ऑक्शन में करोड़ों में खरीदे जाते हैं तो वहीं अनकैप प्लेयर्स पर भी घरेलू प्रदर्शन के आधार पर लाखों की बोली लगाई जाती है।
वहीं, यह खिलाड़ी जहां आईपीएल में हिट रहते हैं तो वहीं वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए खेलते समय बुरी तरह फ्लॉप साबित होते हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो आईपीएल में करोड़ों में खरीदे जाते और अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन जब बात देश के लिए खेलने की आती है तो यह खिलाड़ी फ्लॉप हो जाते है।
1.ऋषभ पंत

इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया (Team India) का बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम आता हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद से ऋषभ पंत बौतर विकेटकीपर टीम इंडिया से जुड़े हुए हैं। अगर पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए हैं। पिछले साल 16 करोड़ रुपए की में खरीदे गए विकेटकीपर ने से 14 मैचों में लगभग 31 के औसत से 340 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.79 का रहा था।
वहीं, टीम इंडिया के लिए खेले गए पंत के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो साल 20222 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अभी तक उन्होंने 23 मैचों में 23.13 की एवरेज से सिर्फ 340 रन जोड़े है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो पंत ने दो मैचों में खेलते हुए महज 9 रन बनाए हैं। लिहाजा, आईपीएल में हिट रहने वाले ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए फ्लॉप साबित रहे हैं।