IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में उतरने से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, Shardul Thakur हुए चोटिल, अब इस खिलाड़ी को मिली प्लेइंग 11 में जगह ∼
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की मुस्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले मुकाबले में मेजबान टीम से मिली हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारत के स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के चोटिल होने की वजह से उनका दूसरे वनडे में खेलना तय नहीं है। अगर वनडे सीरीज के दूसरे मैच तक शार्दुल ठीक नहीं होते है तो ऐसी स्थिति में उनकी जगह उमरान मलिक (Umran Malik) को भारत की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
Shardul Thakur चोटिल होने की वजह से टीम से हुए बाहर

दरअसल, पहले वनडे में टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए है। शार्दुल ठाकुर की चोट बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। क्योंकि मैनेजमेंट उनकी चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। इसलिए शार्दुल के फिट होने पर ही उन्हें दूसरे मैच में खेलने दिया जाएगा। लिहाजा, टीम इंडिया के इस गेंदबाज के ठीकर न होने पर युवा खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद टीम से जुड़े उमरान मलिक गेंदबाजी में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है। बहरहाल, इस बात की भी पूरी संभावना है कि शार्दुल ठाकुर की जगह भी उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।
केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में देंगे दिखाई

वहीं, टीम मैनेजमेंट के सामने अक्षर पटेल की फिटनेस भी परेशानी का सबब बनी हुई है। हालांकि अक्षर पटेल के फिट होने के बारे में अभी तक कोई ताजा जानकारी सामने नहीं आई है। बांग्लादेश के खिलाफ उतरने से ठीक पहले उनके खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा। अगर अक्षर पटेल ठीक हो जाते हैं तो प्लेइंग 11 में शाहबाज अहमद की जगह टीम में शामिल होंगे। इसके अलावा केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, ऋषभ पंत को टीम से रिलीज किया जा चुका है। बहरहाल, दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी इस पर संदेह बना हुआ है।
यह भी पढ़िये :