Team India के इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली आयरलैंड दौरे की टिकट, सेलेक्टर्स ने बुरी तरह किया नजरअंदाज
Team India के इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली आयरलैंड दौरे की टिकट, सेलेक्टर्स ने बुरी तरह किया नजरअंदाज

भारतीय सरजमीं पर इस समय साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद जून के अतिंम हफ्ते में भारतीय टीम (Team India) को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यों की टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

इस सीरीज के लिए जहां कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, तो वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को पहली बार टीम में चुना गया है। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिन्हें Team India-आयरलैंड की टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता था, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया। आइये जानते है उन 3 खिलाड़ियों के बारे में…

IRE vs IND: Team India के इन 3 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज

1.पृथ्वी शॉ

Team India के इन 3 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज
Team India के इन 3 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है Team India के उभरते हुए सितारों में से एक पृथ्वी शॉ का नाम, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। बता दें महज 22 साल की छोटी उम्र में पृथ्वी ने दुनियाभर की सबसे कठिन लीग आईपीएल में पिछले पांच सालों से हिस्सा ले रहे हैं।

इस दौरान पृथ्वी के बल्ले से 63 मुकाबलों में 147.45 की स्ट्राइक रेट से 1077 रन निकले हैं। इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेंटों में डेब्यू कर लिया है, लेकिन उन्हें टी-20 क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ 25 जुलाई से शुरु होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज में सेलेक्टर्स उन्हें एक मौका दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया