T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट (Team India) टीम ने टी20 विश्वकप 2022 में रविवार को अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से करारी शिकस्त दी। इंडियन टीम (Team India) इसी के साथ अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जहां इस अहम मुकाबले में सूर्याकुमार यादव ने धुंआधार बल्लेबाजी की तो वहीं, भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया।
Bhuvneshwar Kumar ने टी20 इंटरनेशनल मैच में बनाया रिकॉर्ड

दरअसल जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर मेडन फेंका। इसी के साथ वह अब टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि अब तक भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 मेडन ओवर फेंक चुके। ऐसे में यह टी20 इंटरनेशनल मैच किसी भी गेंदबाज के द्वारा सबसे ज्यादा मेडन ओवर है। जिसकी वजह से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर पाने में कामयाब रहे।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि भारतीय टीम (Team India) ने टी20 विश्वकप 2022 में रविवार को अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खूब चला। उन्होंने 25 गेंदों पर धुंआधार पारी खेलते हुए 61 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। सूर्या के अलावा केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 51 रनों के साथ अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा।
गौरतलब है कि रवि अश्विन ने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट झटके। भारतीय ऑफ स्पिनर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को वापस पवेलियन भेजा। दूसरी ओर जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम भारतीय टीम (Team India) के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही और जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़िये :